Loading election data...

iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB भारत में बंद, वजह iPhone SE (2020) तो नहीं!

iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB Discontinued in India: ऐपल Apple ने अभी हाल ही में लेटेस्ट आइफोन iPhone SE (2020) को लॉन्च किया ही है कि अब पता चला है कि कंपनी ने आइफोन 8 iPhone 8 और आइफोन 8 प्लस 64 जीबी iPhone 8 Plus 64GB मॉडल को भारत में बंद कर दिया है.

By Rajeev Kumar | April 27, 2020 7:08 PM

iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB Discontinued in India: ऐपल Apple ने अभी हाल ही में लेटेस्ट आइफोन iPhone SE (2020) को लॉन्च किया ही है कि अब पता चला है कि कंपनी ने आइफोन 8 iPhone 8 और आइफोन 8 प्लस 64 जीबी iPhone 8 Plus 64GB मॉडल को भारत में बंद कर दिया है.

Also Read: Coronavirus से लड़ाई में साथ आये Apple और Google, हर फोन में मिलेगा कोरोना ट्रैकिंग ऐप

ऐपल केवल आईफोन 8 प्लस 128 जीबी मॉडल को बेचेगा और आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 64 जीबी मॉडलों को अब स्टॉक में वापस नहीं लाया जाएगा. ग्राहक अब इन दोनों स्मार्टफोन वेरिएंट्स को केवल तब तक खरीद सकेंगे, जब तक ये ई-रिटेलर्स और आधिकारिक रिटेलर्स के स्टॉक में बचे हुए हैं.

Also Read: Apple iPhone SE 2020: सबसे सस्ता आईफोन कितने का है?

वहीं, दूसरी ओर iPhone 7 अब भी ऐपल की वेबसाइट पर लिस्टेड है और आइफोन 8 प्लस iPhone 8 Plus के 128 जीबी मॉडल के साथ उपलब्ध रहने की संभावना है. स्मार्टफोन बंद करने के पीछे का कारण ऐपल द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया किफायती आइफोन एसई 2020 iPhone SE (2020) है.

Also Read: iPhone पर Apple की जगह Onion: ”प्रीमियम इमेज के लिए आइफोन ने बदला लोगो”

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट किया है, जिसके बाद अब वेबसाइट में केवल आईफोन 8 प्लस के 128 जीबी मॉडल की लिस्टिंग दिखाई दे रही है. और ऐपल Apple अब देश में आइफोन 8 iPhone 8 और आइफोन 8 प्लस 64 जीबी iPhone 8 Plus 64GB मॉडल के लिए नया स्टॉक लाने की योजना नहीं बना रही है.

Also Read: iOS Security Hole को लेकर Apple ने सभी iPhone यूजर्स को किया अलर्ट

बताते चलें कि आइफोन एसई 2020 iPhone SE (2020) की भारत में कीमत का भी खुलासा हो गया है, लेकिन लॉकडाउन में ई-कॉमर्स सेल पर प्रतिबंध के चलते स्मार्टफोन की सेल की घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद ही आईफोन एसई (2020) देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Also Read: CoronaVirus नहीं, इस वजह से महंगा हुआ iPhone

iPhone SE (2020) की कीमत 42,500 रुपये से शुरू होती है. 42,500 रुपये कीमत के साथ नया आईफोन स्पेसिफिकेशन के मामले में iPhone 8 के टक्कर का है. यहां तक कि इसमें शामिल प्रोसेसर और कुछ अन्य फीचर्स आईफोन 11 से मिलते-जुलते हैं.

Also Read: Iphone Ipad Mail Bug: 50 करोड़ यूजर डाटा पर 8 साल से चल रहा सेंधमारी का खेल

आइफोन एसई 2020 iPhone SE (2020), आइफोन 8 प्लस 128 जीबी iPhone 8 Plus 128GB, आइफोन 11 सीरीज iPhone 11 Series और आइफोन एक्स सीरीज iPhone X Series के साथ आइफोन 7 iPhone 7 की सेल जारी रहेगी.

Also Read: Corona Effect: Apple ने लगायी iPhone की खरीद पर पाबंदी, जानें…

बता दें कि आइफोन 7 iPhone 7 की कीमतें ऐपल की वेबसाइट पर अभी भी लिस्टेड दिखाई दे रही हैं, जो 32 जीबी मॉडल के लिए 31,500 रुपये और 128 जीबी मॉडल के लिए 36,800 रुपये है.

Also Read: CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट

Next Article

Exit mobile version