18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 हजार तक सस्ते में खरीदें iPhone 12 और 12 mini, मुफ्त मिलेगा 15000 का AirPods

Apple Diwali Offer के तहत कंपनी iPhone 12 और iPhone 12 mini के साथ फर्स्ट जेनरेशन के एयरपॉड्स मुफ्त में दे रही है. ऐपल ने अपने इंडिया स्टोर पेज पर फेस्टिव ऑफर की डीटेल शेयर की है. ऐपल का दिवाली ऑफर कंपनी की ऑफिशियल भारत वेबसाइट पर लाइव है.

Apple Diwali Offer के तहत कंपनी iPhone 12 और iPhone 12 mini के साथ फर्स्ट जेनरेशन के एयरपॉड्स मुफ्त में दे रही है. ऐपल ने अपने इंडिया स्टोर पेज पर फेस्टिव ऑफर की डीटेल शेयर की है. ऐपल का दिवाली ऑफर कंपनी की ऑफिशियल भारत वेबसाइट पर लाइव है.

टेक दिग्गज ऐपल ने आईफोन 13 सीरीज के लॉन्च के बाद आईफोन 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की है. आईफोन 12 मिनी 64जीबी मॉडल 59,900 रुपये में लिस्टेड है. वहीं, इसका 128जीबी विकल्प की कीमत 64,900 रुपये है. 256जीबी मॉडल 74,900 रुपये में बिक रहा है.

दूसरी तरफ, रेग्युलर आईफोन 12 (64जीबी) की कीमत 65,900 रुपये है, और 128जीबी विकल्प 70,900 रुपये में लिस्टेड है. वहीं, इसका 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 80,900 रुपये में बिक रहा है.

Also Read: Apple iPhone 11 पर भारी डिस्काउंट, Rs26500 रुपये में खरीदने का मौका

दोनों मॉडलों में एक उन्नत डुअल-कैमरा सिस्टम है, जो एक स्मार्टफोन में पावरफुल कम्प्युटेशनल फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस और हाई क्वालिटी वाला वीडियो डीटेल देता है, जिसमें एक शानदार, ज्यादा इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए ओएलईडी के साथ डीटेल्ड एज-टु-एज सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है.

ए14 बायोनिक स्मार्टफोन में सबसे तेज चिप बैटरी लाइफ को बेहतर ढंग से मैनेज करते हुए आईफोन 12 पर हर एक्सपीरिएंस को पावरफुल बनाता है. आईफोन 12 में डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर वीडियो शूट करने वाला पहला कैमरा है और यह दुनिया का पहला और एकमात्र डिवाइस है जो एंड-टु-एंड डॉल्बी विजन अनुभव को सक्षम करता है.

ऑफर के तहत ग्राहकों के पास चुनने के लिए दो खरीदारी ऑप्शन होंगे. वे या तो अपने एमआरपी पर iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीद सकते हैं और AirPods मुफ्त में पा सकते हैं, या वे अपने पुराने Apple iPhone या Android स्मार्टफोन को ट्रेड-इन कर सकते हैं. ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड है, खरीदारी iPhone 8 या ऊपर के मॉडल में ट्रेड-इन करने पर 46,120 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं.

ट्रेड-इन प्रोग्राम के बिना iPhone 12 की कीमत 65,900 रुपये होगी. जबकि iPhone 12 मिनी की कीमत 59,900 रुपये होगी. वे ईएमआई पर्चेज ऑप्शन का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो iPhone 12 mini के लिए प्रति माह 7,050 रुपये से शुरू होता है जबकि iPhone 12 के लिए ईएमआई 7,756 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है.

Also Read: Apple iPhone 13 Series की सेल शुरू, जानें कीमत ऑफर और कहां कैसे खरीदें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें