26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple: मुंबई में खुला ऐपल का पहला स्टोर, सीईओ टिम कुक रहे मौजूद

Apple ने मुंबई में आज अपने पहले स्टोर को लॉन्च कर दिया है. इस स्टोर की ओपनिंग कंपनी के सीईओ टिम कुक के हाथों हुई. इस स्टोर की ओपनिंग आज सुबह 11 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हुई। बता दें ओपनिंग से पहले ही स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी गयी थी.

Apple Store Opened in Mumbai: देश का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई में लॉन्च हो गया है. इस फ्लैगशिप रिटेल स्टोर की ओपनिंग सुबह 11 बजे हुई. इस ओपनिंग इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक भी पहुंचे और उन्हीं के हाथों स्टोर की ओपनिंग भी हुई. बता दें टिम कुक कल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं. स्टोर की ओपनिंग होने से पहले ही यहां स्टोर के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी थी. Apple के अनुसार वे देश में अपने दो स्टोर्स खोलने वाली है. पहला आज मुंबई में खोला गया जबकि, दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली में खोला जाने वाला हैं.


बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा पहला स्टोर

Apple का भारत में आज पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला है. इस स्टोर के ओपनिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है. स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई दिखाई दे रही है. एप्पल की माने तो इस स्टोर के खुलने से ग्राहकों को असाधारण सर्विस बेहतरीन अनुभव मिल सकेगा. कंपनी का कहना है कि भारत में नये रिटेल स्टोर जरुरी विस्तार को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे. एप्पल के इस फैसले से ग्राहकों में भी काफी खुशी का माहौल है.


20 अप्रैल को दिल्ली में खुलेगा दूसरा स्टोर

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Apple भारत में अपने दो स्टोर ओपन करने वाली है. इसका पहला स्टोर आज मुंबई में खुलने वाला हैं जबकि, अगला स्टोर 20 अप्रैल के दिन दिल्ली के साकेत में खुलने वाली है. बता दें कंपनी ने साकेत स्टोर का बैरिकेड अनावरण भी कर दिया है. एप्पल स्टोर खुलने से देश में ग्राहक कंपनी के प्रोडक्ट्स के लाइनअप का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. केवल यहीं नहीं नये स्टोर ओपनिंग से ग्राहकों को व्यक्तिगत सेवा और सपोर्ट का भी फायदा मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें