iPhone बनाने वाली Apple का भारत में डंका, ऐपल के लिए क्यों अहम है इंडिया का मार्केट?

ऐपल का रेवेन्यू भारत में लगभग 50% बढ़ा है, जो साल की शुरुआत में 4.1 अरब डॉलर तक था.

By Rajeev Kumar | April 19, 2023 9:33 AM
an image

Apple India Sales Nears 6 Billion Dollar: आईफोन (iPhone) बनानेवाली कंपनी ऐपल इंक (Apple Inc) ने भारत में बिक्री के मामले में नयी ऊंचाई हासिल की है. देश में ऐपल की सेल 6 अरब डॉलर तक के नये उच्च स्तर तक पहुंच गई है. ऐपल का रेवेन्यू भारत में लगभग 50% बढ़ा है, जो साल की शुरुआत में 4.1 अरब डॉलर तक था. यह जानकारी तब साझा की गई जब ऐपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ऐपल का पहला स्थानीय स्टोर खोलने के लिए भारत आये हैं.

ऐपल के लिए भारत का बाजार अहम

ऐपल के लिए भारत का बाजार काफी अहम है. महंगा प्रोडक्ट होने की वजह से अभी देश के स्मार्टफोन बाजार में उसकी ज्यादा पैठ नहीं बन पायी है और न ही कंपनी के पास मार्केट की ज्यादा हिस्सेदारी है. ऐसे में कंपनी अपनी सेल और बढ़ाने पर फोकस कर रही है. यह भारत का ही दम है कि कंपनी के सीईओ टिम कुक यहां लोकल स्टोर खोलने की जरूरत समझ रहे हैं. कंपनी का अनुमान है कि जिस तरह भारत का मध्य वर्ग फल-फूल रहा है, आने वाले समय में उसके प्रोडक्ट्स की सेल और बढ़ेगी.

Also Read: Apple Store: भारत में पहला ऐपल स्टोर दिल्ली और दूसरा मुंबई में इसी महीने खुलेगा

Exit mobile version