18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPad Pro 2022 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Apple ने iPad Pro 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरूआती कीमत 81,900 रुपये रखी गयी है. Apple ने इसे दो डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया है. पहला 11 इंच और दूसरा 12.9 इंच. कंपनी ने इसमें M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.

Apple iPad Pro 2022 Launched: Apple ने आखिरकार भारत में अपने लेटेस्ट iPad Pro को लॉन्च कर दिया है. यह iPad M2 चिपसेट के साथ आता है जो कि इसे एक पावरफुल पेड बनाकर सामने लाता है. अगर आप एक ऐसे iPad की तलाश में हैं जिसमें आपको पोर्टेबिलिटी, वर्सटिलिटी और परफॉरमेंस जिसमें आपको एक तीनों का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिले तो Apple के इस नए iPad को चेकआउट कर सकते हैं. बता दें अगर आप एक क्रिएटर हैं तो Apple का यह नया iPad आपके लिए बेहद कमाल का साबित हो सकता है. चलिए इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Apple iPad Pro 2022 Specifications

Apple iPad Pro में दो डिस्प्ले साइज का ऑप्शन मिलता है. इनमें 11 इंच और 12.9 इंच डिस्प्ले ऑप्शन शामिल है. यह डिस्प्ले 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से इसमें नेविगेट करना और भी स्मूद एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है. इस पेड में आपको पेंसिल फंक्शनलिटी भी मिल जाएगी. परफॉरमेंस की अगर बात करें इसमें कंपनी ने M2 चिपसेट दिया है. M1 चिपसेट से अगर इसकी तुलना करें तो यह 15 प्रतिशत तक ज्यादा तेज है. अपने सेगमेंट में यह सबसे फास्ट पेड की केटेगरी में आता है. iPad 20 Pro 16GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ आता है और इसकी बैंडविड्थ स्पीड 100GB पर सेकंड है. iPad Pro 2022 Wi-Fi 6E को सपोर्ट करता है और इसकी वजह से इसमें आपको 2.4Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल जाती है.

Apple iPad Pro Price 

Apple iPad Pro के कीमत की अगर बात करें तो इसके 11 इंच डिस्प्ले वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये से लेकर 2,06,900 रुपये तक जाती है. वहीं अगर इस Pad के 12.9 इंच वेरिएंट की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,12,900 रुपये से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 2,37,900 रुपये तक जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें