12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iphone 11 होगा सस्ता, इतनी कम हो सकती है कीमत, पढ़ें पूरी खबर…

Apple iPhone 11 Make in India, Apple iphone 11, Apple, iPhone 11, Made in India iPhone 11, apple iphone 11 in India, iphone 11 Price, Apple india, iPhone 11 india production: Apple iPhone रखना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर लोगों का यह सपना साकार नहीं हो पाता. लेकिन जल्द ही iPhone पॉकेट फ्रेंडली हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि Apple ने अपने iphone 11 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है. iphone निर्माण भारत में होने से दोहरा लाभ होगा. पहला, स्मार्टफोन की कीमत घट जाएगी. दूसरा, भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार के नये मौके उभरेंगे.

Posted By – Apple Start iPhone 11 Manufacturing in India: Apple iPhone रखना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर लोगों का यह सपना साकार नहीं हो पाता. लेकिन जल्द ही iPhone पॉकेट फ्रेंडली हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि Apple ने अपने iphone 11 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है. iphone निर्माण भारत में होने से दोहरा लाभ होगा. पहला, स्मार्टफोन की कीमत घट जाएगी. दूसरा, भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार के नये मौके उभरेंगे.

जी हां, अमेरिकी कंपनी ऐपल ने भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. iPhone 11 को चेन्नई के पास Foxconn के प्लांट में बनाया जा रहा है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब ऐपल भारत में आईफोन बना रही है. इससे पहले भी कंपनी ने कुछ मॉडल भारत में एसेंबल किये हैं. लेकिन पहली बार कंपनी ने फ्लैगशिप सीरीज को भारत में बनाने का काम शुरू किया है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें, तो आने वाले समय में ऐपल भारत में प्रोडक्शन बढ़ाएगा, लेकिन यह कई चरणों में किया जाएगा. यही नहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी आने वाले समय में भारत में iPhone 11 बना कर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी कर सकती है.

Also Read: Apple iPhone SE 2020: सबसे सस्ता आईफोन कितने का है?

भारत में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू होने से यहां आईफोन सस्ते हो सकते हैं. स्थानीय स्तर पर तैयार होने की वजह से कंपनी 22% तक इंपोर्ट टैक्स बचा सकती है और iPhone 11 को भारत में कुछ कम कीमत पर भी बेच सकती है.

भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने के बारे में कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मिनिस्टर पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- मेक इन इंडिया के लिए यह महत्वपूर्ण बूस्ट है. ऐपल ने भारत में iPhone 11 बनाना शुरू कर दिया है. पहली बार ऐपल भारत में टॉप ऑफ द लाइन मॉडल बना रहा है.

आपको बताते चलें कि इससे पहले ऐपल Foxconn के प्लांट में iPhone XR का प्रोडक्शन कर चुकी है, लेकिन बावजूद इसके इसकी कीमत में कोई खास कमी नहीं देखी गई. इसके अलावा, कंपनी ने भारत में iPhone SE भी एसेंबल किये थे. ऐसे में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भारत में नये आईफोन का प्रोडक्शन होने से देश में इसकी कीमत कम हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें