14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone 12: लॉन्च से पहले कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन के डीटेल्स लीक; नये आइफोन में यह होगा खास

iPhone 12 Pro, iPhone 12, iPhone 12 pro specs leak, iPhone 12 battery, iPhone 12 features, iPhone 12 expected price, iPhone 12 camera, iPhone 12 specifications, apple iphone 12 refresh rate, Apple, iphone: iPhone 12 से जुड़े लीक्स आने शुरू हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसर, iPhone 12 सीरीज में 120Hz की डिस्प्ले मिलेगी. दावा किया जा रहा है कि iPhone 12 Pro में 4,000mAh की बैटरी होगी. iPhone 12 सीरीज में 6.1 और 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. रिपोर्ट की मानें, तो प्रो मोशन स्क्रीन्स में 60Hz से 120Hz तक का डायनैमिक रिफ्रेश रेट दिया जाएगा.

Apple Tipster confirms iPhone 12 camera, display and design details: Apple के नये iPhone आम तौर पर अगस्त-सितंबर में लॉन्च होते हैं. इस बार कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, ऐसे में स्थिति थोड़ी अलग है. तो ऐसा माना जा रहा है कि इस बार कंपनी बिना किसी फिजिकल इवेंट के ही नये आईफोन लॉन्च करेगी.

तो ऐसा है कि iPhone 12 से जुड़े लीक्स आने शुरू हो चुके हैं और ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 11 सीरीज के मुकाबले कंपनी iPhone 12 में कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है.

Also Read: Apple iPhone SE 2020: सबसे सस्ता आईफोन कितने का है?

रिपोर्ट्स के अनुसर, iPhone 12 सीरीज में 120Hz की डिस्प्ले मिलेगी. चूंकि अब लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 90Hz से 120Hz की डिस्प्ले दे रही हैं, इसलिए ऐपल से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है.

ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि iPhone 12 Pro में 4,000mAh की बैटरी होगी, आपको बता दें कि iPhone 11 Pro Max में 3,969mAh की बैटरी दी गई है.

Also Read: iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB भारत में बंद, वजह iPhone SE (2020) तो नहीं!

iPhone 12 सीरीज के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.1 और 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. रिपोर्ट की मानें, तो प्रो मोशन स्क्रीन्स में 60Hz से 120Hz तक का डायनैमिक रिफ्रेश रेट दिया जाएगा.

iPhone 12 Pro के बारे में ऐपल टिप्स्टर ने यह भी जानकारी दी है कि रियर कैमरे में भी इस बार बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. यह भी कि नये आइफोन में इस बार कंपनी LiDAR यानी लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग स्कैनर दे रही है, जिससे ऑटोफोकस और ऑगेमेंटेड रियलिटी के अच्छे रिजल्ट्स आते हैं.

Also Read: CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट

iPhone 12 सीरीज के बारे में बताया ता यह भी जा रहा है कि इसके साथ कंपनी इंप्रूव्ड फेस आईडी लेकर आयेगी. खबर है कि नये आइफोन में फेस आईडी में सेंसर कुछ इस तरह डिजाइन किया जाएगा ताकि वाइड रेंज फेस एंगल से भी फोन को अनलॉक किया जा सके.

Also Read: Corona का असर : iPhone, Android पर नये Emoji के लिए करें 2022 तक इंतजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें