19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone 12 सीरीज के हैंडसेट्स की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में मिलेगा नया आईफोन

Apple iPhone 12 Series price leak : ऐपल (Apple) के नये आईफोन (iPhone) आईफोन 12 (iPhone 12) का इंतजार काफी समय से हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसी महीने iPhone 12 सीरीज के चार नये आईफोन (new iphone) लॉन्च करेगी. इसी बीच नये आईफोन्स की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है.

Apple iPhone 12 series price leak :ऐपल (Apple) के नये आईफोन (iPhone) आईफोन 12 (iPhone 12) का इंतजार काफी समय से हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसी महीने iPhone 12 सीरीज के चार नये आईफोन (new iphone) लॉन्च करेगी. इसी बीच नये आईफोन्स की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है.

Apple के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 12 के बारे में ऐसी खबरें हैं कि कंपनी के नया आईफोन 12 सीरीज 12 या 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस बार iPhone 12 सीरीज में iPhone के कुल 4 वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है. इनमें iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं.

iPhone 12 Mini की कितनी होगी कीमत?

टिपस्टर ऐपल रूमर्स द्वारा लीक जानकारी के मुताबिक, iPhone 12 का सबसे सस्ते वेरिएंट iPhone 12 Mini 5.4 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर यानी लगभग 47,600 रुपये से शुरू होगी. वहीं, इसके 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 51,000 रुपये हो सकती है. 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 58,500 रुपये में पेश किया जा सकता है.

Also Read: Apple ला रही सबसे छोटा स्मार्टफोन iPhone 12 Mini; जानें लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स

iPhone 12 की कीमत कितनी?

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा. iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर यानी 55,000 रुपये होगी. वहीं, इसके 128GB वेरिएंट को 58,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 66,000 रुपये में पेश किया जा सकता है.

Apple iPhone 12 Pro की कीमत

Apple iPhone 12 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर यानी 73,000 रुपये से शुरू होगी. इसके 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 80,500 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 95,000 रुपये होगी. वहीं, iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 80,500 रुपये होने की बात कही गई है.

Apple iPhone 12 Pro Max

Apple iPhone 12 Pro Max के 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 80,500 रुपये से शुरू होगी. वहीं, इसके 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 88,000 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 1,02,500 रुपये होगी. iPhone 12 Pro Max ऐपल का पहला स्मार्टफोन होगा जो 6 GB रैम के साथ लॉन्च होगा.

Also Read: Apple ने अनाउंस किया iOS 14, iPadOS 14 और watchOS 7, इन गैजेट्स को मिलेगा सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें