Apple iPhone 13 घर मंगवाएं 3 हजार रुपये महीने के खर्च पर, यहां मिलेगी बेस्ट डील

नये आईफोन पर भारी छूट तो मिल ही रही है, वहीं इसे आप काफी कम ईएमआई पर घर मंगवा सकते हैं. आइए आईफोन 13 पर मिलनेवाले डिस्काउंट ऑफर्स और ईएमआई प्लान्स के बारे में जानते हैं डीटेल से-

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 7:34 PM

Apple iPhone 13 Offers Amazon Flipkart Sale: ऐपल आईफोन 13 को अगर आप इसलिए नहीं खरीद पा रहे हैं कि यह काफी महंगा है, तो हम आपके लिए अच्छी खबर लाये हैं. ई-कॉमर्स साइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है और इसमें आईफोन 13 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर जबरदस्त सेल चल रही है. इसमें नये आईफोन पर भारी छूट तो मिल ही रही है, वहीं इसे आप काफी कम ईएमआई पर घर मंगवा सकते हैं. आइए आईफोन 13 पर मिलनेवाले डिस्काउंट ऑफर्स और ईएमआई प्लान्स के बारे में जानते हैं डीटेल से-

Amazon Flipkart पर Apple iPhone 13 ऑफर्स

Apple iPhone 13 (128GB) की कीमत 69,990 रुपये है. ऑफर की बात करें तो इस आईफोन की ऑनलाइन खरीद पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर है. एक्सचेंज ऑफर की बात करें, तो अगर आप ठीक-ठाक कंडीशन में अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आप इसपर 12,750 रुपये की बचत कर सकते हैं. बैंक ऑफर की बात करें, तो चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से 7.5 प्रतिशत (अधिकतम 4000 रुपये) की बचत की जा सकती है. Apple iPhone 13 पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर्स भी मौजूद हैं.

Also Read: iPhone 14 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, बेहतर प्रॉसेसर और कैमरा से लोडेड होगी यह स्मार्टफोन
Apple iPhone 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

प्रॉसेसर की बात की जाए, तो यह आईफोन A15 Bionic Chip प्रॉसेसर से लैस है. स्टोरेज की बात करें, तो इस आईफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Apple iPhone 13 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है. कैमरा की बात करें, तो इस आईफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Also Read: iPhone 14 के लॉन्च से पहले आधे दाम पर मिल रहा iPhone 13, जानें क्या है ऑफर

Next Article

Exit mobile version