Apple iPhone 13 सीरीज इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च को तैयार, दाम भी होगा कम

iphone 13 Series Expected Price Features and Specifications: Apple iPhone 12 सीरीज को बाजार में आये 6 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. खबरों की मानें, तो कंपनी अब अगली सीरीज यानी iPhone 13 को लाने की तैयारी में लगी है. ऐपल के iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किये जाने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 13 सीरीज में चार आईफोन पेश किये जा सकते हैं, जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini मॉडल्स संभव हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 10:39 AM

iphone 13 Series, Price, Features: Apple iPhone 12 सीरीज को बाजार में आये 6 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. खबरों की मानें, तो कंपनी अब अगली सीरीज यानी iPhone 13 को लाने की तैयारी में लगी है. ऐपल के iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किये जाने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 13 सीरीज में चार आईफोन पेश किये जा सकते हैं, जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini मॉडल्स संभव हैं.

iPhone 13 के फीचर्स समेत कीमत को लेकर भी लगातार खबरें सामने आ रही हैं. खबर है कि iPhone 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले, iPhone 13 Mini में 5.4 इंच का डिस्प्ले, iPhone 13 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले और iPhone 13 Pro Max हैंडसेट 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इस स्मार्टफोन सीरीज के विभिन्न मॉडल्स, कैमरा स्पेसिफिकेशन्स आदि की डीटेल्स कई रिपोर्ट्स में आ रही हैं.

Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz का डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं, iPhone 13 Pro और iPhone 13 mini में 60Hz का डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये सभी फोन्स 5nm प्रोसेसर पर बेस्ड A15 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किये जा सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के हाई-एंड मॉडल को 1 टीबी तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. खास बात यह है कि ये सभी 5G बेस्ड होंगे.

Also Read: Apple लाया iOS 14.5 अपडेट, बिना फेस मास्क हटाये अनलॉक कर सकेंगे iPhone

ऐपल के नये आईफोन को लेकर पहला सवाल, जो हम सबके मन में आता है, वह है इसकी कीमत. आईफोन 13 सीरीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 13 सीरीज की कीमत बाकी मॉडल के मुकाबले कम होने की उम्मीद की जा रही है.

एनालिस्ट्स की मानें, तो iPhone 13 की कीमत iPhone 12 के जितनी ही होगी. जबकि आमतौर पर कंपनी अपनी नयी सीरीज की कीमत पिछले मॉडल से ज्यादा रखती है. वहीं, इस बार ऐपल आईफोन 12 सीरीज की ही कीमत पर आईफोन 13 सीरीज लॉन्च कर सकती है. बताते चलें कि iPhone 12 के बेस वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है. वहीं, भारत में आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Apple Event 2021: पर्पल कलर में आया iPhone 12, iPad Pro और iMac ने भी दी दस्तक, देखें PICS

Next Article

Exit mobile version