Apple iPhone 13 Launch: क्या है नये आईफोन 13 की कीमत ? जानें आईपैड मिनी और एप्पल वाच 7 के बारे में सबकुछ
आईफोन का क्रेज अलग है, तो लंबे समय से आईफोन लवर इसका इतंजार कर रहे हैं. साथ ही पुराने फोन से यह कितना अलग है, इसकी कीमत क्या है. इसे लेकर भी सबके मन में सवाल है. आइफोन 13 के साथ आइफोन 13 मिनी, आइफोन 13 प्रो और आइफोन 13 प्रो मैक्स बाजार में उतारे गये हैं.
एपल के सीइओ टिम कुक ने आइफोन 13 के साथ- साथ एपल आइपैड मिनी और एपल वाच 7 भी लांच किया. नये आईफोन का कैमरा पहले से बेहतर और बैटरी लाइफ भी बढ़ाने की बात कही गयी है.
आईफोन का क्रेज अलग है, तो लंबे समय से आईफोन लवर इसका इतंजार कर रहे हैं. साथ ही पुराने फोन से यह कितना अलग है, इसकी कीमत क्या है. इसे लेकर भी सबके मन में सवाल है. आइफोन 13 के साथ आइफोन 13 मिनी, आइफोन 13 प्रो और आइफोन 13 प्रो मैक्स बाजार में उतारे गये हैं. आइफोन 13 प्रो और आइफोन 13 प्रो मैक्स में बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरे हैं.
Also Read: Apple iPhone 12 सीरीज के हैंडसेट्स की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में मिलेगा नया आईफोन
आइफोन 13 में 6.1-इंच और 13 मिनी में 5.4-इंच का डिस्प्ले दिया है. ये ज्यादा एडवांस्ड डिस्प्ले है. यह पुराने मॉडल की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है. आइफोन में एपल ने कस्टम ओएलइडी स्क्रीन दी है, जो पावर सेविंग का भी काम करती है. इसमें सिक्स कोर प्रोसेसर है. यह पुराने मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा तेज है. भारत में इनके आने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये लॉन्च के साथ ही भारत में भी उपलब्ध हो जाएंगे.
अब जानिये क्या है कीमत
आईफोन 13 Mini: 69,900 रुपये से शुरू
आईफोन 13: 79,900 रुपये से शुरू
आईफोन 13 Pro: 1,19,900 रुपये से शुरू
आईफोन 13 Pro Max: 1,29,900 रुपये से शुरू
एप्पल वांच सीरीज 7 की भी घोषणा की गई है लेकिन इसकी भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
कितने वेरिएंट में होंगे उपलब्ध
आईफोन 13 और आईफोन 13 mini तीन स्टोरेज वेरिएंट में हैं . आईफोन 13 mini 128GB की भारत में कीमत 69,900 रुपये, 256GB की कीमत 79,900 और 512GB की कीमत 99,900 रुपये होगी. आईफोन 13 के तीनों मॉडल की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 99,900 रुपये होगी.
आईफोन 13 Pro और आईफोन 13 Pro Max 1TB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे. आईफोन 13 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है. आईफोन 13 Pro Max के सभी मॉडल की कीमत क्रमश: 1,29,900 रुपये, 1,39,900 रुपये, 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है।
किन रंगों के हैं विकल्प
Also Read: Apple का सबसे सस्ता 5G आईफोन होगा iPhone SE 2022? जानें डीटेल्स
ये पांच नए कलर में उपलब्ध होंगे – पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड. प्रो मॉडल्स को चार नए कलर – ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू में होगा. आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 4-कोर जीपीयू के साथ A15 बायोनिक है, जबकि आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 5-कोर जीपीयू है.