Apple iPhone 13 Series Sale: ऐपल का नया वाला आईफोन भारत में कब से और कितने में मिलेगा?

Apple iPhone 13 Series Price, Sale, Availability : भारत में प्रीमियम मोबाइल फोन ऐपल के दीवाने 24 सितंबर से आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स हासिल कर सकेंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये से शुरू है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 7:03 AM
an image

Apple iPhone 13 Series Price, Sale, Availability : भारत में प्रीमियम मोबाइल फोन ऐपल के दीवाने 24 सितंबर से आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स हासिल कर सकेंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये से शुरू है.

ऐपल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, भारत, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका सहित 30 से अधिक अन्य देशों और क्षेत्रों के ग्राहक आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर दे सकते हैं, जिसकी आपूर्ति 24 सितंबर शुक्रवार से शुरू होगी.

ऐपल ने कहा कि ग्राहक आईफोन 13 प्रो को 1,19,900 रुपये (से लेकर) में और आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1,29,900 रुपये (से लेकर) में ऐपल के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. आईफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 13 मिनी की कीमत 69,900 रुपये है.

Also Read: iPhone 13 सीरीज का सबसे सस्ता आईफोन है ये, जानें कीमत और खूबियां

ऐपल ने हाल में बताया था कि भारत और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में उसने दो अंकों की मजबूत वृद्धि हासिल की है. इसके साथ ही जून तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई, जो एक रिकॉर्ड है.

ऐपल ने जून 2021 तिमाही में 21.7 अरब डॉलर की शुद्ध आय हासिल की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 11.2 अरब डॉलर था. इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 59.6 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. ये वैश्विक आंकड़े हैं और अलग-अलग देशों के आधार पर वित्तीय आंकड़े पेश नहीं किये.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Apple Store में नहीं मिली भारत की घड़ी, तो अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कंपनी से किया यह सवाल

Exit mobile version