Loading election data...

iPhone में सालों से छिपी थी यह खूबी, यूजर्स को भी नहीं थी इसकी जानकारी, देखें Video

Apple iPhone, iOS tricks: हममें से ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा कि उनके स्मार्टफोन में कितने तरह के फीचर्स हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे ही Apple iPhone के एक ऐसे छिपे हुए फीचर का पता चला है, जिसके बारे में यह बताया जा रहा है कि इसके बारे में जानकारी किसी को नहीं थी. यह फीचर आइफोन यूजर को खास सुविधा है. इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रही इस खबर को जानिए विस्तार से -

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 11:10 AM
an image

Apple iPhone, iOS tricks: हममें से ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा कि उनके स्मार्टफोन में कितने तरह के फीचर्स हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे ही Apple iPhone के एक ऐसे छिपे हुए फीचर का पता चला है, जिसके बारे में यह बताया जा रहा है कि इसके बारे में जानकारी किसी को नहीं थी. यह फीचर आइफोन यूजर को खास सुविधा है. इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रही इस खबर को जानिए विस्तार से –

iPhone का छिपा फीचर क्या है?

Apple iPhones कई यूजर फ्रेंडली फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन इस उपकरण में कुछ बुनियादी फीचर्स का अभाव है, जो ऐपल के समकक्ष Android में पहले से आता है. उदाहरण के लिए, यूजर्स अभी भी एक डेडिकेटेड बटन से एक बार में सभी ऐप्स को बंद नहीं कर सकते हैं. इसी तरह, होम स्क्रीन में कुछ बेसिक फीचर्स जैसे विजेट (Widget) का अभाव है, जो धीरे-धीरे iOS के नये संस्करणों के साथ दिये जा रहे हैं. हालांकि यह फीचर iOS 11 में पहले से ही दिया गया है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि तीन साल से अधिक समय से बाजार में मौजूद iPhone के इस वेरिएंट के यूजर्स को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

वायरल वीडियो में क्या है?

आइफोन की इस समस्या का एक आसान समाधान पहले से मौजूद था. दरअसल, इसका समाधान Tiktok के एक वायरल वीडियो में दिखाया गया जहां एक iPhone यूजर एक ही बार में कई ऐप आइकॉन को एक स्क्रीन से दूसरे स्क्रीन में ट्रांसफर कर देता है. देखते ही देखते, यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो गया है.

Also Read: iPhone के बाद अब iCar ला रही है Apple? फीचर्स से लेकर लॉन्चिंग तक, जानिए इस कार के बारे में खास बातें

क्या थी पहले की प्रक्रिया?

Apple iPhone के यूजर्स ऐप आइकॉन को ऊपर-नीचे या एक स्क्रीन से दूसरे स्क्रीन पर ट्रांसफर कर सकते थे. कंपनी ने स्पष्ट रूप से सेलेक्ट बटन का विकल्प भी नहीं दिया, जो कई ऐप्स को एक साथ ट्रांसफर कर सके. इसका मतलब यह हुआ कि अगर यूजर्स एक पेज से दूसरे पेज पर कई ऐप आइकॉन को ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उन्हें एक-एक करके प्रॉसेस फॉलो करना होगा.

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फोन की होम स्क्रीन को लंबे समय तक दबाए रखना होगा जब तक कि सभी ऐप wriggling शुरू न कर दें. फिर किसी भी ऐप आइकॉन पर होल्ड करें और उसे थोड़ा नीचे खीचें. इसके बाद, उन सभी ऐप आइकॉन काे सेलेक्ट करें जिन्हें आप ट्रांसफर करना चाहते हैं. यह फीचर iOS 11 और इसके ऊपर के संस्करण के iPhones के साथ काम करता है.

Also Read: iPhone 12 मिल रहा 63 हजार रुपये सस्ता, Apple ने शुरू की यह खास स्कीम, ऐसे उठाएं फायदा

Exit mobile version