Apple का सबसे सस्ता 5G आईफोन होगा iPhone SE 2022? जानें डीटेल्स
Affordable Apple iPhone: Apple अपने अगला आईफोन iPhone 13 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. खबर है कि iPhone 13 सीरीज को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 13 के साथ ही अब iPhone मिड रेंज स्मार्टफोन iPhone SE 2022 या iPhone SE 3 के लॉन्च की खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐपल एनालिस्ट Ming Chi Kuo की मानें, तो यह ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है, जिसकी लॉन्चिंग 2022 की पहली तिमाही में संभव है.
Affordable iPhone: Apple अपने अगला आईफोन iPhone 13 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. खबर है कि iPhone 13 सीरीज को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 13 के साथ ही अब iPhone मिड रेंज स्मार्टफोन iPhone SE 2022 या iPhone SE 3 के लॉन्च की खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐपल एनालिस्ट Ming Chi Kuo की मानें, तो यह ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है, जिसकी लॉन्चिंग 2022 की पहली तिमाही में संभव है.
सबसे सस्ता 5G iPhone
iPhone SE के बारे में लीक्ड रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला iPhone SE 2022 अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone होगा. बता दें कि अब तक iPhone 12 Mini सबसे सस्ता 5G iPhone है. अमेरिका में इसकी कीमत 699 डॉलर और भारत में 69,990 रुपये में है. ऐसे में अगर रिपोर्ट्स को सही मानें, तो iPhone SE 2022 की कीमत इससे काफी कम होगी. वहीं, यह 5जी फोन होने की वजह से iPhone SE 2020 से महंगा होगा, जिसकी कीमत भारत में 39,900 रुपये से शुरू होती है.
Also Read: Apple iPhone 13 सीरीज इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च को तैयार, दाम भी होगा कम
iPhone SE 2022 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स की मानें, तो नये स्मार्टफोन में मौजूदा 4.7-इंच iPhone SE के जैसा ही डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें प्रॉसेसर अपग्रेड होगा. एनालिस्ट के अनुसार, iPhone SE 2022 में सब-6GHz बैंड के साथ 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होगा. इसके अलावा, बाकी फीचर्स मौजूदा आईफोन एसई (iPhone SE 2020) से थोड़े-बहुत अपडेटेड होंगे. नेक्स्ट जेनरेशन iPhone SE का डिजाइन मौजूदा iPhone SE मॉडल जैसा ही हो सकता है.
iPhone SE 2020 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
iPhone SE के मौजूदा मॉडल के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो आईफोन एसई में 4.7 इंच का Retina HD डिस्प्ले है, जो वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. A13 Bionic चिपसेट और 3rd Gen Neural Engine प्रॉसेसर से लैस इस फोन में 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में 1821 mAh की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Also Read: Apple Event 2021: पर्पल कलर में आया iPhone 12, iPad Pro और iMac ने भी दी दस्तक, देखें PICS