Loading election data...

Apple लाया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन iPhone SE 3, जानें कीमत

iPhone SE 3 को ऐपल ने Apple A15 बायोनिक प्रॉसेसर के साथ पेश किया है. इसी प्रॉसेसर का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में हुआ है. ऐसे में iPhone SE 3 में भी 5जी की कनेक्टिविटी मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 2:19 PM

iPhone SE 3 Price : Apple ने अपने मेगा इवेंट में नया आईफोन iPhone SE 3 को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है. iPhone SE 3 को ऐपल ने Apple A15 बायोनिक प्रॉसेसर के साथ पेश किया है. इसी प्रॉसेसर का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में हुआ है. ऐसे में iPhone SE 3 में भी 5जी की कनेक्टिविटी मिलेगी.

iPhone SE 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iPhone SE 3 में 4.7 इंच की डिस्प्ले है जिसके ऊपर टफेस्ट ग्लास का प्रोटेक्शन है. iPhone SE 3 में iOS 15 दिया गया है. इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ पहले के मुकाबले लंबी बैटरी लाइफ दी गई है. इस फोन में भी आईफोन 13 सीरीज कैमरे वाले फीचर्स जैसे Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, डीप फ्यूजन जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें फोटो एडिटिंग टूल भी है.

Also Read: 15,500 रुपये में मिल रहा iPhone SE 2020, ऑफर जानकर उछल पड़ेंगे आप

iPhone SE 3 के बैक पैनल पर उसी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो iPhone 13 Pro और iPhone 13 में है. फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है. फोन के होम बटन में टच आईडी दी गई है. नये फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर ƒ/1.8 है. इसके साथ वाइड एंगल भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

iPhone SE 3 की कीमत

iPhone SE 3 को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और प्रॉडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी बिक्री 18 मार्च से होगी. iPhone SE 3 को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है. फोन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपये रखी गई है. वहीं, 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की 58,300 रुपये है.

iPhone SE 3 का नया कलर वेरिएंट भी आया

Apple ने पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 13 का नया कलर वेरिएंट भी पेश किया है. iPhone 13 सीरीज के नये कलर वेरिएंट्स लॉन्च किये गए. इनमें से एक ग्रीन कलर वेरिएंट है. iPhone 13 Pro का अल्पाइन ग्रीन कलर लॉन्च किया गया है. मार्केट में यह 18 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Also Read: Rs 6200 में आया एकदम iPhone 13 जैसा दिखनेवाला स्मार्टफोन, फीचर्स भी दमदार

Next Article

Exit mobile version