Apple पे अब नहीं किया जा सकेगा Google का इस्तेमाल! कंपनी जल्द कर सकती है घोषणा

Apple जल्द ही अपना खुद का सर्च इंजन लॉन्च कर सकता है. इस सर्च इंजन में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 9:34 AM
an image

Apple Search Engine: Google सर्च इंजन का इस्तेमाल हम सभी ने किया है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है. इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर पर भी किया जा सकता है. चाहे Android स्मार्टफोन हो या iOs सभी प्लैटफॉर्म्स पर Google सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. Apple अब अपने प्लैटफॉर्म्स पर कुछ नए बदलाव करने वाली है. जल्द ही आपको Apple के प्लैटफॉर्म्स पर Google सर्च इंजन का दिखना बंद हो सकता है. Google को रिप्लेस करके जल्द Apple अपना खुद का एक पावरफुल सर्च इंजन लॉन्च कर सकता है.

क्या कहती है रिपोर्ट्स

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो Apple जल्द अपने सर्च इंजन को लॉन्च कर सकता है. इस बदलाव को आने में जनवरी 2023 तक का समय लग सकता है. Google का इस्तेमाल पूरे विश्व में किया जाता है और उसे मार्केट से हटाना इतना आसान नहीं होने वाला है. अगर Apple, Google को हटाना चाहता है तो उसे काफी मेहनत करनी पड़ेगी और अपने प्रोडक्ट को Google से ऊपर लेकर जाना होगा. आपको बता दें Google ही अभी तक सर्च इंजन इंडस्ट्री में सबसे आगे रहा है. चाहे यूजर इंटरफेस की बात करें या फिर फीचर्स की, गूगल के पास सबकुछ मौजूद है.

Apple को लगाना होगा अपना पूरा दम

Apple अगर Google को मार्केट से हटाना चाहता है तो उसे अपना पूरा दम लगाना होगा. Google के पास अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लये कई तरह के फीचर्स और एक्सटेंशन्स मौजूद है. ये सभी फीचर्स यूजर के एक्सपीरियंस और कैपेबिलिटीज को बढ़ाने में मदद करते हैं. Google को हटाने के लिए Apple को हर तरह से Google से बेहतर बनने की कोशिश करनी होगी. क्योंकि, यूजर वहीं जाएगा जहां उसे एक बेहतर एक्सपीरियंस और अनंत पॉसिबिलिटीज मिलेंगी. Apple ने अपने इस सर्च इंजन पर काम शुरू कर दिया है और अब जल्द ही हम सभी को Apple प्लैटफॉर्म्स से Google हटता हुआ दिखाई दे सकता है.

Exit mobile version