Apple की रिकॉर्ड कमाई, भारत में खूब बिके iPhone

मोबाइल निर्माता कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि भारतीय बाजार की क्षमता को देखते हुए अब भी ऐपल की यहां बहुत कम हिस्सेदारी है. कमाई को लेकर जारी ऐपल की रिपोर्ट में भारत के प्रदर्शन को प्रमुखता से दिखाया गया है.

By Rajeev Kumar | August 5, 2023 4:43 PM
an image

Apple Revenue in India : ऐपल ने आईफोन की शानदार बिक्री के दम पर भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में कंपनी के प्रदर्शन से खुश हैं. दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि भारतीय बाजार की क्षमता को देखते हुए अब भी ऐपल की यहां बहुत कम हिस्सेदारी है. कमाई को लेकर जारी ऐपल की रिपोर्ट में भारत के प्रदर्शन को प्रमुखता से दिखाया गया है.

कंपनी ने बताया कि यहां शुरू किये गए स्टोर का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है. भारत की क्षमता के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुक ने कहा, आप जानते हैं कि हमने भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय हासिल की, और हमने मजबूत दो अंकों की वृद्धि दर्ज की. हमने तिमाही के दौरान अपने पहले दो खुदरा स्टोर भी खोले. इस समय वे हमारी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Read: iPhone बनानेवाली Apple ने कभी जूते भी बनाये थे, लाखों में हुई नीलामी, जानिए इनकी खासियत

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल ने आईफोन की शानदार बिक्री के दम पर भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में कंपनी के प्रदर्शन से खुश हैं. कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि भारतीय बाजार की क्षमता को देखते हुए अभी भी ऐपल की यहां बहुत कम हिस्सेदारी है. ऐपल की ताजा आय घोषणा में भारत के प्रदर्शन को प्रमुखता से दिखाया गया है.

कंपनी ने बताया कि यहां शुरू किये गए स्टोर का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है. भारत की क्षमता के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुक ने कहा, आप जानते हैं कि हमने भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय हासिल की, और हमने मजबूत दो अंकों की वृद्धि दर्ज की. हमने तिमाही के दौरान अपने पहले दो खुदरा स्टोर भी खोले. इस समय वे हमारी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Read: Apple iPhone के टॉप 5 मार्केट्स में पहली बार शामिल हुआ भारत, पढ़ें पूरी खबर

ऐपल ने कहा कि वह चैनल बनाने और सीधे उपभोक्ताओं के लिए ऑफर लाने में अधिक निवेश करना जारी रखेगा. कुक ने कहा, यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और हमें वहां वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और हम वहां अपनी वृद्धि से बहुत खुश हैं. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस स्मार्टफोन बाजार में अभी भी उनकी हिस्सेदारी बहुत कम है, इसलिए यहां ऐपल के लिए एक बड़ा अवसर है.

Exit mobile version