13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple के इन प्रोडक्ट्स को अब घर पर ही किया जा सकेगा रिपेयर, पढ़ें पूरी खबर

Apple ने पिछले साल अपने रेंटल टूलकिट प्रोग्राम की शुरुआत की थी. इसके लिए यूजर्स को कुछ पैसे देकर Apple से उनके टूलकिट को रेंट पर लेना होता है और फिर ग्राहक घर पर ही अपने Apple प्रोडक्ट्स को रिपेयर कर सकते हैं.

Apple Rental Toolkit Programme: Apple ने पिछले साल अपने सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम की शुरुआत की थी. इस प्रोग्राम की मदद से ग्राहक अपने घर पर ही iPhones के कुछ मॉडल्स को रिपेयर कर सकता है. कंपनी ने अब इस प्रोग्राम को बढ़ाते हुए Apple के लैपटॉप्स को भी इस प्रोग्राम में शामिल कर लिया है. इस रेंटेड टूलकिट की मदद से अब यूजर्स घर पर ही अपने Macbook सीरीज के MacBook Pro और MacBook Air की मरम्मत कर सकेंगे. बता दें इन टूलकीट्स की मदद से आप केवल ट्रैकपैड, टॉप केसिंग, बैटरी और डिस्प्ले को ही रिपेयर कर सकेंगे. फिलहाल Apple का यह प्रोग्राम USA तक ही सीमित है.

Apple ने दी प्रोग्राम की जानकारी

Apple ने अपने इस प्रोग्राम की जानकारी अपने वेबसाइट पर ही दी. उन्होंने अपने वेबसाइट पर ही इस प्रोग्राम को रोल आउट करने की घोषणा की. Apple ने बताया अब ग्राहक सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम के तहत घर पर ही M1 प्रॉसेसर पर आधारित MacBook Pro और MacBook Air लैपटॉप्स की मरम्मत कर सकेंगे. इस प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है और कंपनी अपने ग्राहकों को Apple रिपेयर गाइड्स, Apple के कलपुर्जे और टूल्स मुहैय्या कराएगी.

Also Read: Apple iPhone 14 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Apple MacBook के इन पार्ट्स को किया जा सकेगा रिपेयर

Apple सेल्फ सर्विस किट की मदद से अब आप Apple के M1 प्रॉसेसर पर आधारित लैपटॉप्स जैसे कि MacBook Pro और MacBook Air के ट्रैकपैड, टॉप केसिंग, बैटरी और डिस्प्ले की मरम्मत खुद कर सकेंगे. बता दें Apple इसी साल अपने लाइनअप के अन्य लैपटॉप्स के लिए भी इस प्रोग्राम की शुरुआत करेगा. अगर आप घर पर ही अपने MacBook मॉडल्स की मरम्मत करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको टूलकिट रेंट पर लेना होगा. कंपनी ने इस टूलकिट की कीमत करीबन 3,900 रुपये तय की है. 3900 रुपये में यह टूलकिट सेट आपको हफ्ते भर के लिए रेंट पर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें