25.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Apple का वर्चुअल इवेंट 15 सितंबर को, लॉन्च हो सकता है नया iPhone 12

Apple, Time Flies, Virtual Event, iPhone 12: ऐपल ने अपने वर्चुअल इवेंट की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. यह इवेंट 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 4 नये iPhones लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा इसी इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 6 के भी लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Apple, Time Flies, Virtual Event, iPhone 12: ऐपल ने अपने वर्चुअल इवेंट की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. यह इवेंट 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 4 नये iPhones लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा इसी इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 6 के भी लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

आपको बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण यह इवेंट पूरी तरह से वर्चुअल आयोजित होगा यानी आप इसे ऑनलाइन ही देख सकेंगे. आमतौर पर ऐपल अपने इवेंट ऐपल पार्क के स्टीब्स जॉब्स थिएटर में करती है लेकिन इस बार यह इवेंट डिजिटल ओनली ही होगा.

ऐपल के इस इवेंट की टैगलाइन Time Flies रखी गई है, जिससे यह तो पता चलता ही है कि इसमें नयी ऐपल वॉच तो आने वाली है ही. इसके अलावा इस इवेंट में अपडेटेड iPad Air और एक स्माल साइज का HomePod भी लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस दौरान एक ब्रैंडेड ओवर द ईयर हेडफोन्स से भी पर्दा उठाएगी.

Also Read: iPhone 12 सस्ता रखने के लिए Apple ने अपनाया यह फॉर्मूला

नयी ऐपल वॉच में क्या होगा खास

ऐपल वॉच सीरीज 6 को कंपनी नये ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटरिंग फीचर के साथ लेकर आयेगी और इसमें इम्प्रूव्ड स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मौजूद होगा. इसके अलावा फास्ट प्रोसेसर के भी मिलने की उम्मीद है.

ऐपल के 4 नये iPhone मॉडल्स कौन से होंगे

ऐपल इस इवेंट में जो चार नये iPhone मॉडल्स लॉन्च करने वाली है, उनमें दो किफायती iPhone होंगे जिन्हें कि 5.4 इंच और 6.1 इंच की स्क्रीन साइज में लाया जाएगा. वहीं, दो अन्य iPhone मॉडल्स को 6.1 इंच और 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया जा सकता है. iPhone 12 का 6.7 इंच मॉडल इस साल लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा iPhone मॉडल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel