Loading election data...

iPhone बनानेवाली Apple ने कभी जूते भी बनाये थे, लाखों में हुई नीलामी, जानिए इनकी खासियत

apple rare sneakers auction - क्या आपने ऐपल के जूतों (Apple Shoes) के बारे में सुना है? आप ही नहीं, ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होंगे कि आईफोन (iPhone), मैकबुक (Macbook), आईपैड (iPad) जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली ऐपल कंपनी ने कभी जूते भी बनाये थे. अब इन जूतों की नीलामी हुई है.

By Rajeev Kumar | July 27, 2023 4:22 PM
an image

Apple Rare Shoes Auction : ऐपल के आईफोन (Apple iPhone) के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने ऐपल के जूतों (Apple Shoes) के बारे में सुना है? आप ही नहीं, ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होंगे कि आईफोन (iPhone), मैकबुक (Macbook), आईपैड (iPad) जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली ऐपल कंपनी ने कभी जूते भी बनाये थे. अब इन जूतों की नीलामी (Apple Shoes Auction) हुई है. अमेरिका की मशहूर नीलामी कंपनी सदबी (Sotheby’s) ने इन जूतों को 50,000 डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) में नीलाम किया है.

ऐपल के ये जूते हैं खास

ऐपल के ये जूते कोई आम फुटवियर नहीं हैं. ऐपल के इन दुर्लभ जूतों को ओमेगा स्पोर्ट्स ऐपल कंप्यूटर स्नीकर्स कहा जाता है. ऐपल ने 1990 में सफेद लेदर से बने ये जूते बनाये थे, जिसमें ऐपल का पुराना रेनबो लोगो भी बना हुआ है. ऐपल के इन दुर्लभ जूतों का सोल रबर का बना है और इसकी एड़ी में एक एयर कुशनिंग विंडो भी दी गई है. इसकी साइज के बारे में बात करें तो इन जूतों की अमेरिकन (US) साइज 10.5, यूरोपियन (EU) साइज 41 और यूनाइटेड किंगडम (UK) साइज 8.5 है. ध्यान देनेवाली बात यह है कि यह सिर्फ पुरुषों के लिए है. खास बात यह है कि ऐपल द्वारा बनाये गए ये जूते केवल कंपनी के कर्मचारी ही खरीदते और पहनते थे.

Also Read: Apple iPhone के टॉप 5 मार्केट्स में पहली बार शामिल हुआ भारत, पढ़ें पूरी खबर

ऐपल के जूतों की ये है खामी

नीलामी कंपनी सदबी के मुताबिक, कंपनी ने ये दुर्लभ जूते कर्मचारियों को नैशनल सेल्स कॉफ्रेंस में एक स्पेशल गिफ्ट के रूप में दिये थे, जो 90 के दशक के मध्य में आयोजित किया गया था. ये जूते इससे पहले कभी भी आम लोगों को बेचे नहीं गए हैं. ये जूते बिल्कुल नयी स्थिति में हैं और इसके साथ एक लाल लेस भी दी जाएगी. हालांकि, कई साल पुराने होने के कारण जूते के सोल, यानी तलवों के बीच के आसपास थोड़ा सा पीलापान है और यही इन जूतों की खामी बतायी गई है. ये दुर्लभ जूते अमेरिका के कोलोराडो से अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के जरिये उपलब्ध हैं.

ऐपल के लिए इस कंपनी ने बनाये थे जूते

अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऐपल ने इन जूतों को अपनी उसी फैक्ट्री में बनाया है, जिनमें वह आईफोन और दूसरे गैजेट्स बनाती है, तो जरा ठहरिए. हम आपको बता दें कि दरअसल इन जूतों को खुद तैयार नहीं किया था. टेक कंपनी ने इसके लिए ओमेगा स्पोर्ट्स (Omega Sports) के साथ साझेदारी की थी. बाद में ऐपल ने जूते के लिए अपनी ब्रांडिंग होंडा (Honda) और ब्रॉन (Braun) जैसी कंपनियों को भी दी थी. बहरहाल, ऐपल के जूतों की नीलामी से इतर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऐपल के पहले आईफोन की नीलामी लगभग 63 लाख रुपये में हुई है.

Also Read: Apple ने रचा इतिहास, महीनेभर में भारत से एक्सपोर्ट किये 10 हजार करोड़ के iPhone

Exit mobile version