28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा स्मार्टफोन पर 5G सपोर्ट, कंपनी ने शुरू की बीटा टेस्टिंग

Apple ने iPhone 12 से लेकर उसके ऊपर के सभी मॉडल्स के लिए 5G सर्विस के लिए बीटा परीक्षण शुरू कर दिए हैं. इस परिक्षण में सफलता मिलने के बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन में 5G सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे.

Apple iPhone 5G Beta Testing Begins: एप्पल ने अपने iPhone डिवाइसेज के लिए 5G इनेबल बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस परिक्षण के की वजह से अब iPhone 12 से लेकर उससे ऊपर के सभी मॉडल्स पर यूजर्स 5G सर्विस का आनंद उठा सकेंगे. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस परिक्षण के सफल होने के बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर 5G सर्विस का इस्तेमाल बिना किस परेशानी के कर सकेंगे. जैसे ही भारतीय शहरों में Airtel, Jio और Vodafone के 5G सर्विसेज शुरू किये जाएंगे यूजर्स को भी उनके स्मार्टफोन्स पर इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple Inc. ने अपने उपकरणों को 5G सक्षम बनाने के लिए बीटा परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण कार्यक्रम उपयोगकर्ताओं को एप्पल के उपकरणों पर 5जी तकनीक की पहुंचा देगा. इसके तहत सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर मौजूदा ग्राहक अपने एप्पल फोन पर 5G दूरसंचार सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस सुविधा के लिए Apple उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर बीटा प्रोग्राम के लिए नामांकन करना होगा और एक प्रोफाइल बनाना होगा. इसके बाद उन्हें सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा.

रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की तरफ से 5G सेवाओं की पेशकश किए जाने पर Apple के ग्राहक अपने उपकरणों पर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. iPhone 12 या उसके बाद के संस्करण वाले iPhone रखने वाले जियो ग्राहक JioTrue 5G की सुविधा वाले शहर में होने पर 5G सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. Jio वेलकम ऑफर के तहत उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1GBPS तक की गति पर अनलिमिटेड 5G डेटा मुहैया कराई जाती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें