23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Store Saket: टिम कुक ने मुंबई के बाद दिल्ली में खोला ऐपल का रिटेल स्टोर, लोगों की लगी लंबी कतार

Apple Store in India - मुंबई के बाद टिम कुक ने भारत की राजधानी दिल्ली में ऐपल के रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है. ऐपल का दूसरा स्टोर आज यानी 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुला है.

Apple Store in Delhi: आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने भारत को एक और ऐपल स्टोर दिया है. मुंबई के बाद टिम कुक ने भारत की राजधानी दिल्ली में ऐपल के रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है. ऐपल का दूसरा स्टोर आज यानी 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुला है. टिम कुक ने दिल्ली में ऐपल स्टोर का उद्घाटन करने के बाद हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. ऐपल साकेत स्टोर आज 10 बजे से खुल गया है और रात 11 बजे तक खुला रहेगा. अब कोई भी इस स्टोर से ऐपल का प्रोडक्ट खरीद सकेगा और एक्सपीरिएंस कर सकेगा.

ऐपल स्टोर में क्या मिलेगा खास?

दिल्ली वाले ऐपल स्टोर में एक डेडिकेटेड ऐपल पिकअप स्टेशन है, जो ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना आसान बनाएगा. भारत में ऐपल स्टोर खोलने के पीछे का मकसद देश में लोगों को अपने प्रोडक्ट सीधे तौर पर ग्राहकों बेचना, उनकी सर्विस और एसेसरीज उपलब्ध कराना है. ऐपल के दिल्ली स्टोर में ऐपल के अन्य स्टोर की ही तरह उसके सभी तरह के प्रोडक्ट्स मिलेंगे. आप इस स्टोर से ऐपल के आईफोन समेत मैकबुक, ऐपल वॉच, ऐपल टीवी, माउस, एयरपॉड, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड जैसे कई तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

Also Read: Apple Store in India: भारत में ऐपल स्टोर खुलने से आपको क्या फायदा होगा? ऐपल ऑफिशियल और ऑथराइज्ड स्टोर में अंतर

ऐपल के साकेत स्टोर और मुंबई स्टोर और पहले से भारत में मौजूद कंपनी के दूसरे स्टोर में बड़ा अंतर यही है कि जो ऐपल स्टोर भारत में पहले से चल रहे हैं, वे ऐपल की ओर से ऑथराइज्ड हैं, जबकि मुंबई और दिल्ली में जो नये स्टोर खुले हैं, वे ऐपल के ऑफिशियल स्टोर हैं और उन पर ऐपल का ही पूरा कंट्रोल है. इन दोनों स्टोर में आपको सिर्फ ऐपल के प्रोडक्ट मिलेंगे, जबकि ऑथराइज्ड स्टोर में थर्ड पार्टी कंपनियों के भी प्रोडक्ट होते हैं. ऐपल के इस स्टोर में सभी प्रोडक्ट के एक्सपर्ट हैं, जिनसे आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी पा सकते हैं. इसके साथ ही, ऐपल स्टोर में सेल और सर्विस की भी सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें