26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple ने Iphone, Ipad, Mac में सिक्योरिटी फ्लॉ को लेकर किया ALERT

कंपनी ने कहा कि वह इस संबंध में उस रिपोर्ट से अवगत हैं कि इसका (खामी का) काफी फायदा उठाया जा सकता है.

Bug In Apple: अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल ने आईफोन, आईपैड और मैक में गंभीर सुरक्षा खामियों का खुलासा किया है, जिसकी वजह से संभावित रूप से हमलावर इन उपकरणों पर पूर्ण नियंत्रण पा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि वह इस संबंध में उस रिपोर्ट से अवगत हैं कि इसका (खामी का) काफी फायदा उठाया जा सकता है.

ऐपल ने इस संबंध में दो सुरक्षा रिपोर्ट जारी की है. सुरक्षा विशेषज्ञों ने उपयोगकर्ताओं को प्रभावित उपकरणों को अपडेट करने की सलाह दी है, जिसमें आईफोन 6एस और बाद के मॉडल, आईपैड के 5वीं पीढ़ी और बाद के कई मॉडल, सभी आईपैड-प्रो मॉडल, आईपैड एयर-2 और मैकओएस मोंटेरी से युक्त मैक कंप्यूटर शामिल हैं. यह कुछ आईपॉड मॉडल को भी प्रभावित कर सकता है.

Also Read: Apple Watch पहनते ही यूजर को मिलने लगे अलर्ट, बॉडी में था जानलेवा ट्यूमर

‘सोशलप्रूफ सिक्योरिटी’ की मख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेचल टोबैक ने बताया कि ऐपल के इस स्पष्टीकरण का मतलब है कि एक हैकर की डिवाइस तक पूर्ण पहुंच हो सकती है और वे वास्तविक उपयोगकर्ता बनकर किसी भी कोड को हासिल कर सकते हैं. टोबैक ने कहा कि सार्वजनिक रूप से सक्रिय रहने वाले लोगों को अपने सॉफ्टवेयर अपडेट करते समय विशेष रूप से चौकस रहना चाहिए. जैसे कार्यकर्ता या पत्रकार क्योंकि इन्हें निशाना बनाया जा सकता है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Apple और Android स्मार्टफोन्स को हैक कर रहा यह स्पायवेयर, Google ने किया ALERT

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें