Loading election data...

iPhone 12 की डिस्प्ले के बाद अब चार्जिंग में भी दिक्कत, iOS अपडेट का इंतजार

iphone 12 wireless charging issues: अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपना नया iPhone 12 लॉन्च किया है और इसकी सेल शुरू हो चुकी है. लेटेस्ट आईफोन की चार्जिंग और डिस्प्ले से जुड़ी कुछ दिक्कतें सामने आई हैं, जिन्हें फिक्स करने का काम ऐपल ने शुरू कर दिया है. iPhone 12 यूजर्स की शिकायत है कि उनके Qi-सर्टिफाइड चार्जर से नया आईफोन चार्ज नहीं हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 5:15 PM
an image

iphone 12 wireless charging issues: अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपना नया iPhone 12 लॉन्च किया है और इसकी सेल शुरू हो चुकी है. लेटेस्ट आईफोन की चार्जिंग और डिस्प्ले से जुड़ी कुछ दिक्कतें सामने आई हैं, जिन्हें फिक्स करने का काम ऐपल ने शुरू कर दिया है.

iPhone 12 यूजर्स की शिकायत है कि उनके Qi-सर्टिफाइड चार्जर से नया आईफोन चार्ज नहीं हो रहा है. इससे पहले डिस्प्ले में ग्रीन टिंट की परेशानी भी देखने को मिली थी, जिसे कंपनी अगले अपडेट में फिक्स कर सकती है.

9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को रीस्टार्ट करने से कुछ समय के लिए फोन चार्ज होना शुरू हो जाता है, लेकिन इसका कोई परमानेंट सॉल्यूशन अभी तक सामने नहीं आया है. ऐपल केयर से बात करने पर यूजर्स को इस समस्या को फिक्स करने का भरोसा दिलाया गया है.

Also Read: Apple iPhone 11 के टचस्क्रीन में आयी खराबी, कंपनी देगी फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट, पहले पढ़ें यह खबर

यह भी बताया गया कि ऐपल नये iOS अपडेट पर काम कर रही है, जिसकी मदद से चार्जिंग से जुड़ी प्रॉब्लम को फिक्स कर दिया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि यह दिक्कत हार्डवेयर की नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर से जुड़ी है.

पिछले महीने ढेरों यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनके नये iPhone 12 के डिस्प्ले में ग्रीन टिंट की प्रॉब्लम देखने को मिल रही है. कंपनी ने इस प्रॉब्लम के फिक्स पर भी काम करना शुरू कर दिया है.

इसके अलावा, कई यूजर्स के आईफोन्स का डिस्प्ले ऐपल फ्री में रिप्लेस करने का वादा भी कर रहा है. अगर आपने नये डिवाइस के डिस्प्ले में ग्लिच देखने को मिल रहा है, तो नजदीकी ऐपल अथॉराइज्ड सेंटर में जाकर इसे रिप्लेस करा सकते हैं.

Also Read: Do You Know: बनाने में लगते हैं 30 हजार रुपये, तो सवा लाख में क्यों बिकता है iPhone?

Exit mobile version