14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TikTok बैन होने का फायदा Chingari ऐप को, डाउनलोड में आयी तेजी, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कही यह बात

Tik Tok, Chinese Apps Ban in India, Tik Tok ban india, Ladakh faceoff, chingari app, made in india, vocal for local, Tik Tok ban india update, Chinese Apps Ban in India, digital strike on china, PM narendra modi govt, 59 chinese apps ban, ladakh faceoff, anand mahindra, twitter: सोमवार को भारत सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया. इसके बाद अब यूजर्स के बीच टिकटॉक के इंडियन वर्जन चिंगारी ऐप को डाउनलोड करने की होड़ सी मच गई है. टिकटॉक पर बैन लगने के कुछ समय बाद ही चिंगारी को लगभग एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया और हर घंटे ऐप को 20 लाख व्यूज मिल रहे हैं.

Tik Tok, Chinese Apps Ban in India, Tik Tok Ban India: सोमवार को भारत सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया. इसके बाद अब यूजर्स के बीच टिकटॉक के इंडियन वर्जन चिंगारी ऐप को डाउनलोड करने की होड़ सी मच गई है. टिकटॉक पर बैन लगने के कुछ समय बाद ही चिंगारी को लगभग एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया और हर घंटे ऐप को 20 लाख व्यूज मिल रहे हैं.

भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प के बाद भड़की चीन विरोधी भावनाओं के कारण इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई. पहले ही इसे 30 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ऐप को बेंगलुरु के प्रोग्रामर बिस्वत्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने पिछले साल तैयार किया था, जो अब गूगल प्ले स्टोर पर टॉप पर चल रहा है. इसने टिकटॉक का क्लोन कहे जाने वाले मित्रों ऐप को भी पीछे छोड़ दिया है.

चिंगारी ऐप की खूबियों के बारे में बात करें, तो यूजर्स को वीडियो डाउनलोड और अपलोड करने, दोस्तों के साथ चैट करने, नये लोगों के साथ बातचीत करने, कंटेंट शेयर करने और फीड के माध्यम से ब्राउज करने की अनुमति देता है. चिंगारी यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस, वीडियो, ऑडियो क्लिप, जीआईएफ स्टिकर और फोटो के साथ क्रिएटिव होने का अवसर मिलता है.

Also Read: TikTok Ban: गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हुई छुट्टी, तो टिकटॉक ने दी सफाई- किसी से डेटा शेयर नहीं किया

यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में उपलब्ध है. चिंगारी कंटेंट क्रिएटर के वीडियो वायरल होने पर उन्हें पैसे भी देता है.

बता दें कि चिंगारी ऐप पर अपलोड की गई हर वीडियो पर यूजर को व्यूज के हिसाब से पॉइंट्स मिलते हैं, इन पॉइंट्स को बाद में पैसों में बदला जा सकता है. ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

आनंद महिंद्रा ने भी डाउनलोड किया चिंगारी ऐप

उद्योगपति आनंद महिंद्रा, जिन्होंने कभी टिकटॉक यूज नहीं किया, ने भी चिंगारी को डाउनलोड किया और इसके बारे में ट्वीट करते हुए कहा, आपको और अधिक शक्ति.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें