UP, Punjab सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर Twitter की बड़ी तैयारी, आये नये फीचर्स-इमोजी-हैशटैग्स
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव को ध्यान में रखकर Twitter ने कुछ कदम उठाये हैं, जिससे चुनाव से जुड़ी सही जानकारी मिले.
Twitter New Feature: आगामी 10 फरवरी से पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Assembly Eletion 2022) शुरू होने वाले हैं. आज के दौर में जहां सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म चुनाव से जुड़ी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार का एक नया मंच बन चुका है, ऐसे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter भी इन चुनावों को लेकर कमर कस चुका है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कई सारे हैशटैग जारी किये हैं, जिससे लोगों को चुनाव से जुड़ी सही जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही, ट़्विटर की ओर से कस्टमाइज्ड इमोजी जारी की जाएगी, जो वोटिंग के दिन रिमाइंडर्स के लिए लोगों को खुद से साइन-अप करने की परमिशन देगा. साथ ही, एक वोटर एजुकेशन क्विज के जरिये लोगों को जोड़ा जाएगा, जिसका संचालन इलेक्शन कमीशन करेगा. इससे लोगों को चुनाव की रीयल टाइम डीटेल्स जानने में मदद करेगा.
Twitter India की एक्जीक्यूटिव पायल कामत कहती हैं- ‘क्या हो रहा है’- यही ट्विटर है और राजनीतिक व नागरिक महत्व की घटनाओं को हमेशा बातचीत के लिए जगह मिलती है. जनता के मुद्दे इन बातचीत से तय होते हैं और हम उस जिम्मेदारी को जानते-समझते हैं जो हम पर आती है कि लोग मतदान करने जाते समय उन्हें विश्वसनीय और प्रामाणिक जानकारी मिलती रहे. इसके लिए हम आधिकारिक लोगों के साथ पार्टनरशिप पर काम कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव को ध्यान में रखकर Twitter ने कुछ कदम उठाये हैं. इसमें माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने इलेक्शन सर्च प्रॉम्प्ट शामिल किया है. ट्विटर ने इसे चुनाव आयोग के साथ मिलकर जारी किया है, जिससे लोगों को विश्वसनीय और प्रामाणिक जानकारी मिले. यह प्रॉम्प्ट इंग्लिश के अलावा हिंदी, पंजाबी और कोंकणी में उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही, ट्विटर ने विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी बातों के लिए एक स्पेशल इमोजी लॉन्च की है. इस इमोजी में इंडेक्स फिंगर वोट ऑप्शन्स के ऊपर नजर आ रही है. इस इमोजी को इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी और कोंकणी में कुछ हैशटैग के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही, वोटर एजुकेशन क्विज का आयोजन किया जाएगा, जिससे मतदाता जागरूकता को बल मिलेगा.
Also Read: Twitter Safety Tips: अपना ट्विटर एकाउंट हैकर्स से ऐसे रखें सुरक्षित, जानें आसान टिप्स