23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कल होगा लॉन्च, जानें ईवी से जुड़ी मुख्य बातें

एथर एनर्जी ने पहले ही आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया है. साथ ही एथर के आने वाले एंट्री-लेवल स्कूटर की टॉप स्पीड और रेंज का भी खुलासा हो गया है. ईवी स्टार्टअप ने पूरे भारत में स्कूटर के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली : भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एथर एनर्जी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस की काफी चर्चा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शुक्रवार यानी 11 अगस्त 2023 को इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लॉन्च होने वाली है. यह एथर एनर्जी के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आने की उम्मीद है और ओला एस1 एयर जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. एस1 एयर ओला इलेक्ट्रिक का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है और 15 अगस्त को लॉन्च होने के लिए तैयार है. एथर 450एस के लॉन्च के साथ ही एथर एनर्जी का लक्ष्य भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करना है.

एथर एनर्जी ने पहले ही आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया है. साथ ही एथर के आने वाले एंट्री-लेवल स्कूटर की टॉप स्पीड और रेंज का भी खुलासा हो गया है. ईवी स्टार्टअप ने पूरे भारत में स्कूटर के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्टार्टअप के 450एक्स जैसी ही स्टाइल के साथ आएगा. स्पोर्टी और शार्प स्टाइलिंग एथर स्कूटर की प्रमुख यूएसपी में से एक रही है और ईवी निर्माता इसे जारी रखेगा.

स्पोर्टी लुक

एथर 450एस में स्पोर्टी दिखने वाले एलईडी हेडलैंप, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, उल्टे सी-आकार के एलईडी टेललाइट, स्पोर्टी ब्लैक अलॉय व्हील आदि के साथ समान कर्वी फ्रंट काउल मिलेगा. नए एथर 450S का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 450X के फुली टचस्क्रीन डिस्प्ले की तुलना में एक नॉन-टच एलसीडी डिस्प्ले होगा. 450एक्स के नेविगेशनल सिस्टम की तुलना में 450एस में कुछ नेविगेशनल अंतर होने की उम्मीद है.

छोटा बैटरी पैक

इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप की वेबसाइट पर बताया गया है कि एथर 450X के 3.7 kWh बैटरी पैक की तुलना में आगामी 450S के छोटे 2.9 kWh बैटरी पैक से लैस होने की उम्मीद है, जो इसे 115 किमी रेंज तक जाने की अनुमति देगा. इसके साथ ही, यह बैटरी स्कूटर को 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाने की सुविधा देगी.

एथर 405 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने 29 जुलाई 2023 को घोषणा की थी कि उसने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S के लिए प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि 405एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग की राशि 2,500 रुपये है और यह पूरी तरह से रिफंडेबल है. एथर 450एस बाजार में इससे पहले पेश की गई 450एक्स से नीचे होगा. मार्केट में एथर 405एस कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा. इसके साथ ही, एथर ने यह भी घोषणा की है कि 450एस की कीमत 1.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी. हालांकि, यह कंपनी की ओर से प्रारंभिक मूल्य निर्धारित की गई है.

एथर 405एस की स्पीड

अब अगर हम एथर एनर्जी के नए स्कूटर की स्पीड की बात करें, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और आईडीसी रेंज 115 किमी है. इसके अलावा, स्कूटर में टचस्क्रीन टीएफटी यूनिट के बजाय एक एलसीडी स्क्रीन होगी, जो 450एक्स में भी दी गई है. हालांकि, यह स्कूटर 450एक्स से अधिक किफायती होगा. 405एस की यूनिट बहुत सरल है और इसमें कलर्ड और सिंपल डिस्प्ले है. यह गूगल मैप्स नेविगेशन और डॉक्युमेंट स्टोरज सुविधाओं से लैस नहीं होगा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा होगी या नहीं.

450 एक्स जैसा ही होगा इलेक्ट्रिक मोटर

एथर 405एस की टॉप स्पीड 450एक्स के जैसा ही है. उम्मीद की जा रही है कि 405एस में 450एक्स वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा. मोटर 6.4 किलोवाट या 8.58 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क आउटपुट 26 एनएम पर रेट देता है. 450एक्स में बैटरी पैक 3.7 kWh का है और IDC ने 146 किमी की रेंज का दावा किया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर 405एस को 115 किमी की IDC रेंज के लिए रेट किया गया ., बैटरी पैक की रेटेड क्षमता लगभग 3 kWh होने की उम्मीद है.

Also Read: PHOTO : स्पोर्टी लुक ने एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को बना दिया क्रेजी, देखें फोटो

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा मुकाबला

एथर एनर्जी का 405एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के बाइक बाजार में तीन अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इस स्कूटर का मुकाबला ई-स्कूटर सेगमेंट में ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एम्पीयर प्राइमस आदि से होगा. इसका लक्ष्य बाजार में 125 सीसी आईसीई-संचालित स्कूटरों से ग्राहकों को आकर्षित करना भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें