16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमाका करने आ रहा Ather का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 6 अप्रैल को दमदार एंट्री

Ather Electric Scooter: एथर रिजटा इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने प्रतिस्पर्धी स्कूटरों से थोड़ा बड़ा होगा. इसमें कम्फर्ट और रूमीनेस इसकी सबसे बड़ी यूएसपी होगी.

Ather Electric Scooter: भारत में सिटी राइड के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी है. एक तो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई और ऊपर से इन गाड़ियों के रखरखाव और शहरों की भारी ट्रैफिक से उकताकर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद रहे हैं. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में ओला-एथर दनादन इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार रही हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाजार में इन दोनों कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है. ओला ने अभी हाल ही में अप्रिलिया स्कूटर को लॉन्च किया, तो अब एथर एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश करने जा रही है. कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम एथर रिजटा रखा है. उम्मीद यह की जा रही है कि एथर एनर्जी आगामी 6 अप्रैल 2024 को एथर रिजटा इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील करेगी.

Ather Rizta Electric Scooter: डिजाइन

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Ather Rizta Electric Scooter अपने प्रतिस्पर्धी स्कूटरों से थोड़ा बड़ा होगा. इसमें कम्फर्ट और रूमीनेस इसकी सबसे बड़ी यूएसपी होगी. कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. स्पाई शॉट्स में इसकी बड़ी सीट और फ्लोरबोर्ड साफ-साफ दिखाई देता है. वहीं, इसमें पिछले स्कूटरों के मुकाबले बड़ा फुटस्टेप दिया जा सकता है.

Also Read: Auto sales: मारुति को मिला अलादीन का चिराग, हुंडई ने लूटा खजाना

Ather Rizta Electric Scooter: फीचर्स

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Ather Rizta Electric Scooter फीचर के मामले में काफी एडवांस होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर एनर्जी अपन पिछले स्कूटरों के मुकाबले कई फीचर्स को पहली बार पेश करेगी. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई कनेक्टेड तकनीक के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मल्टीपल राइडिंग मोड, फास्ट चार्जिंग और भी बहुत कुछ देखने की उम्मीद है. हालांकि, एथर एनर्जी ने अभी तक आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर, रेंज और अन्य फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक महीने में और अधिक जानकारियां सामने आने की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: Rolls Royce ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार, कीमत का लगाइए अंदाज

Ather Rizta Electric Scooter: प्राइस और मुकाबला

एथर एनर्जी के Ather Rizta Electric Scooter को बाजार में आने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब एस और होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला हो सकता है. जहां तक इसकी कीमत की बात है, तो बाजार में आने के बाद इसकी प्राइस 1.40 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 6 अप्रैल 2024 को अनवील किए जाने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.

Also Raed: ‘ऑटो वाले बाबू… Mahindra Treo मंगा लो!’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें