18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audi A8 L: ऑडी लायी 1.29 करोड़ की लग्जरी सेडान, होश उड़ा देनेवाले फीचर्स से है लैस

Audi ने अपने नये सेडान A8 L को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसका इंजन 340bhp से ज्यादा पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है.

Audi A8 L Launched In India: Audi एक प्रीमियम कार निर्माता कंपनी है. Audi ने भारत में अपने A8 L को लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत 1.29 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इस कार को कंपनी ने 2 ट्रिम्स में लॉन्च किया है. इनमें सेलिब्रेशन एडिशन ट्रिम और टेक्नोलॉजी ट्रिम शामिल है. इस कार को आप 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक कर सकते हैं.

Audi A8 L Engine

Audi A8 L में कंपनी ने 3.0 लीटर माइल्ड हाइब्रिड टेक वाले V6 इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका इंजन 340bhp की पावर और 500nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस कार में कंपनी ने 8 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एक इस्तेमाल किया है. इस कार में Quattro ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इस कार में आपको जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिल जाता है. यह कार 0 से लेकर 100 की स्पीड महज 5.7 सेकंड में तय कर सकता है. इस कार के टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 250 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड मिल जाता है. यह स्पेसिफिकेशन पेट्रोल इंजन के हैं. Audi ने फिलहाल इसके डीजल इंजन को भारत में लॉन्च नहीं किया है.

Audi A8 L Exterior

Audi A8 L के एक्सटेरियर की अगर बात करें तो इसमें पहल के मुकाबले ग्रिल पर ज्यादा क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट के डिजाइन को भी कंपनी ने काफी बदल दिया है. इस कार में आपको एंगल्ड एयर इंटेक्स का इस्तेमाल किया गया है. 4 सीटर ऑप्शन की जगह Audi ने अपने इस नये कार के सेलिब्रेशन ट्रिम में 5 सीटर का ऑप्शन दिया है. इसके टेक्नोलॉजी ट्रिम की बात करें तो इसमें आपको 5 सीटर ऑप्शन को चुनना पड़ता है. आप इसके सीट को स्प्लिट करके 2 अलग सीट भी बना सकते हैं. Audi A8L के सेलिब्रेशन ट्रिम में HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दिया गया है जबकि इसके टेक्नोलॉजी ट्रिम में कंपनी ने डिजिटल मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया है. इस कार में कपंनी ने 19 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील के साथ OLED टेल लाइट्स एक भी इस्तेमाल किया है.

Audi A8 L Interior

Audi ने अपने इस कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया है इसके इंटीरियर में पहले की ही तरह डैशबोर्ड से जुड़ा 10.1 इंच का टच इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इस इंफोटेंनमेंट सिस्टम की मदद से आप नेविगेशन और मीडिया से जुड़ी चीजों को हैंडल कर सकेंगे. इस कार के अन्य इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रियर पैसंजर के लिए 10.1 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है.

Audi A8 L Price

Audi ने अपने इस कार को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस कार के सेलिब्रेशन ट्रिम की कीमत 1.29 करोड़ रुपये और वहीं इसके टेक्नोलॉजी ट्रिम की कीमत 1.57 करोड़ रुपये रखी गयी है. भारत में इस कार का मुकाबला Mercedes-Benz S-Class, BMW 7-Series, Jaguar XJ और Lexus LS से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें