Audi Price Hike: लक्ज़री कार निर्माता कंपनी Audi अपने बेहतरीन परफॉरमेंस और फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है. Audi की गाड़ियों में आपको कई ऐसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जो आपको दूसरी किसी भी कंपनी की गाड़ियों में नहीं दिए जाते. Audi की गाड़ियां जबरदस्त इंजन के साथ आते है और काफी पावरफुल भी होते हैं. अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक नयी Audi की कार लेने की सोच रहे हैं तो बता दें अगले महीने कंपनी अपनी गाड़ियों के कीमत में बढ़ोत्तरी करने वाली है. यह बढ़ोत्तरी 2.4 प्रतिशत तक हो सकती है.
जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी (Audi) ने कहा कि वह अगले महीने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल और आपूर्ति श्रृंखला की लागत बढ़ने के चलते उसने यह फैसला किया. बढ़ी हुई कीमतें 20 सितंबर 2022 से प्रभावी होगी.
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ऑडी इंडिया में हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के लिए प्रतिबद्ध हैं. कच्चे माल और आपूर्ति श्रृंखला की बढ़ती लागत के चलते हमें अपने मॉडलों की कीमतों में 2.4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की जरूरत है.” ऑडी इंडिया पेट्रोल मॉडल A4, A6, A8 L, Q5, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक और RS Q8 की बिक्री करती है. कंपनी ने e-Tron ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश की है. (इनपुट:भाषा)