29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audi की पहली इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग शुरू, लॉन्च से पहले जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Audi e-tron Bookings: लग्जरी कार बनानेवाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी 22 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. ऑडी ई-ट्रॉन को स्टैंडर्ड और स्पोर्टबैक (Audi e-tron और e-tron Sportback) वेरिएंट में लाया जाएगा. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 लाख रुपये की टोकन राशि देकर कार की बुकिंग की जा सकती है.

Audi e-tron Bookings: लग्जरी कार बनानेवाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी 22 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. ऑडी ई-ट्रॉन को स्टैंडर्ड और स्पोर्टबैक (Audi e-tron और e-tron Sportback) वेरिएंट में लाया जाएगा. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 लाख रुपये की टोकन राशि देकर कार की बुकिंग की जा सकती है.

Audi e-tron और e-tron Sportback दोनों ही वैरिएंट में डुअल-मोटर सेटअप है जो क्रमश: 71kWh और 95kWh बैटरी पैक से लैस होंगी. यह कार 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इनकी रेंज 441 किलोमीटर तक है. Audi e-tron को 8.5 घंटे में 11kW एसी होम चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

ऑडी ई-ट्राॅन को हाइब्रिड कूपे सेडान जैसा डिजाइन दिया गया है. इसका डिजाइन पोर्श टायकन (porsche taycan) से काफी मेल खाता है. कार में हवा के अवरोध को कम करने के लिए एयरोडायनैमिक डिजाइन दिया गया है. इस कार को 2018 के लॉस एंजिलिस मोटर शो में कॉन्सेप्ट कार के तौर पर प्रदर्शित किया गया था. कॉन्सेप्ट डिजाइन के मुकाबले ओरिजिनल डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की एक करोड़ की EQC Electric SUV

ऑडी ई-ट्राॅन भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन कार को कुछ चुनिंदा शोरूम तक पहुंचाया जाने लगा है. ऑडी ई-ट्राॅन पहले से ही वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऑडी ई-ट्रॉन को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, भविष्य इलेक्ट्रिक का है और हम भारत में एक नहीं, बल्कि दो इलेक्ट्रिक एसयूवी – ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू करके रोमांचित हैं. कंपनी ने बताया कि वह ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कई नये मॉडल की पेशकश भी करेगी. Audi e-tron का मुकाबला Mercedes EQC और Jaquar I-Pace से होगा. इसकी शुरुआती कीमत 99 लाख रुपये हो सकती है.

Also Read: Jaguar I-PACE भारत में लॉन्च : सिंगल चार्ज पर 480 किमी चलेगी यह दमदार लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें