22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT की भारत में बुकिंग शुरू, …जानें कारों की खासियत

Audi, Audi e-tron GT, RS e-Tron GT, Booking start : ऑडी इंडिया ने आज से भारत में Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. मालूम हो कि कार की लॉन्चिंग अगले माह अक्तूबर माह में की जानी है. कार की बुकिंग के लिए 10 लाख रुपये का शुरुआती टोकन राशि देना होगा.

ऑडी इंडिया ने आज से भारत में Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. मालूम हो कि कार की लॉन्चिंग अगले माह अक्तूबर माह में की जानी है. कार की बुकिंग के लिए 10 लाख रुपये का शुरुआती टोकन राशि देना होगा.

Audi e-Tron GT जर्मन कंपनी ऑडी की भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. मालूम हो कि वैश्विक स्तर पर ऑडी ई-ट्रॉन जीटी को दो मॉडल में पेश किया गया है. इनमें स्टैंडर्ड ई-ट्रॉन जीटी क्वॉट्रो और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल है.

Audi e-Tron GT के लॉन्चिंग के बाद ऑडी देश की पहली ऐसी कंपनी होगी, जिसके पास तीन इलेक्ट्रिक कार मॉडल होगा. संभावना जतायी जा रही है कि ऑडी इलेक्ट्रिक सेडान कार के जीटी और आरएस दोनों वेरिएंट भारत में लॉन्च कर सकती है.

वैश्विक स्तर पर लॉन्च की गयी ई-ट्रॉन जीटी में 85किलोवॉट का लिथियम-आयन बैटरी दी गयी है. यह इलेक्ट्रिक मोटर को जार्च करता है. इससे स्टैंडर्ड मॉडल में 469एचपी और आरएस मॉडल में 590एचपी की पावर को जेनरेट करता है. फुल चार्ज में स्टैंडर्ड मॉडल 487 किमी और आरएस मॉडल 471 किमी की रेंज देती है.

Audi e-Tron GT को शून्य से 100 किमी की गति पकड़ने में मात्र 4.1 सेकेंड लगते हैं. वहीं, RS e-Tron GT मॉडल को मात्र 3.3 सेकेंड ही लगते हैं. दोनों इलेक्ट्रिक कारें स्टाइलिश और लक्जरियस फीचर्स से लैस हैं.

Audi e-Tron GT में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट हेड यूनिट और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ई-ट्रॉन जीटी की टॉप स्पीड 245 किमी प्रतिघंटा है. जबकि, आरएस ई-ट्रॉन जीटी की टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें