Loading election data...

Audi की गाड़ियों पर 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी, पढ़ें पूरी डीटेल

Audi Motors अब अपनी गाड़ियों पर 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी देने वाला पहला ब्रांड बनकर सामने आया है. भारत में 15 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ने इस बात की घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 3:03 PM

Audi Extended Warranty For Customer: Audi एक प्रीमियम कार कंपनी है और अपने कार्स में हर तरह की फीचर्स देती है. इनके कार्स में जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी और लेटेस्ट टेक का मिश्रण देखने को मिल जाता है. इन गाड़ियों में कंपनी कई ऐसे फीचर्स भी दे देती है जो आपको किसी और गाड़ी में शायद ही देखने को मिले. Audi भारत में बेचे जाने वाले टॉप ब्रांड्स में से एक है. इस साल Audi ने भारत में अपने 15 साल पूरे किये. जर्मन की कार निर्माता Audi ने भारत में अपने 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में अपने ग्राहकों को 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी देने की बात कही है. कंपनी ने कहा 1 जून से भारत में बेची जाने वाली हर कार में 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी दी जाएगी.

Audi India के प्रमुख Balbir Singh Dhillon ने इस बारे में बात करते हुए कहा ” हम भारत में अपने 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में इस बात की घोषणा कर रहे हैं की भारत में 1 जून से बेची जाने वाली हर Audi की कार में कस्टमर्स को 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी दी जाएगी. हम ऐसा करने वाले पहले ब्रांड हैं. ‘Strategy 2025’ के तहत Audi India के द्वारा इसकी पहल की गयी है. इस पहल की शुरुआत कस्टमर्स को ध्यान में रखकर की गयी है. ये हमें हर वक्त कस्टमर ओरिएंटेड रहने की प्रेरणा भी देती है.”

Audi India ने अपने रेंज पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज में ग्राहकों को 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी दी जाएगी. इस प्लान के तहत किसी भी तरह का रिपेयर या रिप्लेसमेंट का खर्च कंपनी द्वारा उठाया जाएगा. भारत में Audi के Q2, Q5, Q7, A4 जैसे कई और मॉडल्स बेचे जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version