भारत में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी शुरुआती कीमत
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक अनिवार्य रूप से पहले से ही बिक्री पर मौजूद ई-ट्रॉन एसयूवी का नया रूप हैं. उन्हें न केवल कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलते हैं, बल्कि इस बार उनके साथ क्यू8 नाम भी जुड़ा हुआ है.
नई दिल्ली : भारत के कार बाजार में नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया गया है. नई लग्जरी दो बॉडी स्टाइल एसयूवी और स्पोर्टबैक में आती है. भारत के एक्स-शोरूम में इन दोनों की कीमतें 1.14 करोड़ से शुरू होती हैं. क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 5 लाख रुपये के टोकन पर शुरू हुई. हालांकि, इनकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक अनिवार्य रूप से पहले से ही बिक्री पर मौजूद ई-ट्रॉन एसयूवी का नया रूप हैं. उन्हें न केवल कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलते हैं, बल्कि इस बार उनके साथ क्यू8 नाम भी जुड़ा हुआ है. एक्सटीरियर बदलाव में दोबारा काम की गई ग्रिल, लाइट्स, बंपर और टेलगेट के साथ नया बॉडीवर्क शामिल है. यह एसयूवी पहले से ज्यादा शार्प और स्पोर्टी दिखती है.
डिजाइन और फीचर्स
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के केबिन में ईवी को शानदार और फीचर से भरपूर लुक मिलता है. इसके डिजाइन में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाला एक स्टेच्यू वाला डैशबोर्ड और एक बड़ा ड्राइवर के सामने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. सेंटर कंसोल में एक चिकना टच पैनल है.
स्पेसिफिकेशन
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह कार 50 और 55 ट्रिम में उपलब्ध होगी. एंट्री-लेवल ई-ट्रॉन 50 को 95 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है, जबकि टॉप-स्पेक 55 ट्रिम में बड़ा 114 kWh बैटरी पैक मिलता है. टॉप ट्रिम एक बार चार्ज करने पर 600 किमी तक की रेंज प्रदान करता है.
10 अगस्त से बुकिंग शुरू
ऑडी इंडिया ने गुरुवार 10 अगस्त 2023 को क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरुआत कर दी है. कंपनी की इस नई एसयूवी को ऑनलाइन या फिर ऑडी डीलरशिप के जरिए 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की टोकन मनी पर बुक कराया जा सकता है. यह दो बॉडी स्टाइल एसयूवी और स्पोर्टबैक (एसयूवी-कूपे) में उपलब्ध रहेगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्यू 8 ई-ट्रॉन और कुछ नहीं, बल्कि एक नए नाम वाला फेसलिफ्टेड ई-ट्रॉन है. इसमें दोनों हेडलाइट्स को जोड़ने वाली डीआरएल स्ट्रिप के साथ बिल्कुल नया ग्रिल डिजाइन मिलता है.
ड्राइविंग रेंज
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन बेहतर एरोडायनैमिक्स, बेहतरीन चार्जिंग परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई बैटरी क्षमता के साथ आती है. एसयूवी में इसकी रेंज 582 किमी तक बढ़ाई गई है. कार की बनावट में विशेष तौर पर सामने के हिस्से में अहम बदलाव किए गए हैं. इससे कंपनी की बेहद महत्वपूर्ण इन इलेक्ट्रिक कारों को बिल्कुल नया लुक मिलता है.
कलर ऑप्शन
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नौ एक्सटीरियर रंगों के ऑप्शन में मौजूद होगी. इसमें मेडिरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं. कार के इंटीरियर्स में नई क्यू8 ई-ट्रॉन में तीन रंग- ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक रंग ऑफर किए जाएंगे.
Also Read: PHOTO : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें
रेंज और बैटरी
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन दो ट्रिम्स – 50 और 55 में उपलब्ध है. 50 ट्रिम में एक डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 338 बीएचपी और 664 एनएम जेनरेट करता है और एसयूवी और स्पोर्टबैक दोनों पर 95 kWh बैटरी पैक से बिजली लेता है. इसकी स्पीड लिमिट 491 किमी और 505 किमी है. वहीं, 55 ट्रिम में 408 बीएचपी और 664 एनएम पीक टॉर्क के साथ अधिक पावरफुल डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जो कार को 5.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसके बड़े 114 kWh बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर रेंज 600 किमी से भी अधिक है. एसयूवी और स्पोर्टबैक दोनों में वाहन के दोनों तरफ चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं. ऑडी का कहना है कि इलेक्ट्रिक पेशकश में 22 किलोवाट एसी चार्जर मिलेगा और यह 170 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.