31 मिनट में चार्ज होकर 600 किलोमीटर चलेगी Audi-Q8 e-tron, 5 लाख से बुकिंग शुरू
ऑडी (Audi) इंडिया ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Q8 ई-ट्रॉन की बुकिंग शुरू कर दी है. बायर्स कार को ऑफिशियल वेबसाइट और कंपनी के डीलरशिप से 5 लाख रुपए देकर बुक कर सकते हैं. 18 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च
ऑडी (Audi) इंडिया ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Q8 ई-ट्रॉन की बुकिंग शुरू कर दी है. बायर्स कार को ऑफिशियल वेबसाइट और कंपनी के डीलरशिप से 5 लाख रुपए देकर बुक कर सकते हैं. जर्मन लक्जरी कार मेकर कंपनी भारत में अपने EV पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए 18 अगस्त को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में कार का टीजर जारी किया था, जिसमें इसके फ्रंट और रियर लुक अनवील किए थे.
इम्पोर्ट किया जाएगा
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘Q8 ई-ट्रॉन को भारत सहित पूरी दुनिया में एक साथ लॉन्च किया जाएगा. Q8 ई-ट्रॉन को कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा.’
इंटरनेशनल लेवल पर ऑडी Q8 ई-ट्रॉन तीन ऑप्शन
इंटरनेशनल लेवल पर ऑडी Q8 ई-ट्रॉन तीन ऑप्शन 50, 55 और टॉप-स्पेक SQ8 के साथ आती है. भारत में ये इलेक्ट्रिक कार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और स्पोर्टबैक बॉडी टाइप में आएगी और इसके साथ दो ट्रिम ऑप्शन 50 और 55 मिलें
फास्ट चार्जर से 31 मिनिट में चार्ज होगा कार
ऑडी का दावा है कि दोनों ट्रिम्स को 22KW AC चार्जर के साथ पेश किया जाएगा, जो कार को करीब 9 घंटे में फुल चार्ज कर देगा. इसके अलावा 170KW तक DC फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा. DC फास्ट चार्जिंग से कार को 31 मिनिट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है.
पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी नई Q8 ई-ट्रॉन
दोनों कार में पैनोरमिक सनरूफ, ऑप्शनल 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-स्पीकर बैंग, ओल्फसेन स्पीकर सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, डिजीटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन मिलेगी है. इसके अलावा कंपनी ने कार की राइडिंग हैंडलिंग को बेहतर करने के लिए चेसिस कंट्रोल सिस्टम को रीकैलिब्रेट और फाइन ट्यून किया है.
एक्सपेक्टेड प्राइस और राइवल्स
नई ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV और स्पोर्टबैक अपने पिछले एडिशन की तुलना में अधिक कीमत के साथ आएगी. इनका मुकाबला जगुआर आई-पेस और BMW IX से होगा.