29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audi कार खरीदने का सपना अब होगा पूरा, फेस्टिव सीजन में आयेगी सस्ती SUV Q2

Audi SUV Q2, Audi luxury cars: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) इस त्योहारी सीजन में अपने प्रवेश स्तर की एसयूवी क्यू2 (entry level SUV Q2) को भारतीय बाजार में उतारेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि क्यू2 को अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े में या नवंबर की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा.

Audi cars, Q2 SUV: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) इस त्योहारी सीजन में अपने प्रवेश स्तर की एसयूवी क्यू2 (entry level SUV Q2) को भारतीय बाजार में उतारेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि क्यू2 को अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े में या नवंबर की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा.

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में वाहनों की मांग में बढ़ोतरी का लाभ उठाने के लिए कंपनी यह मॉडल पेश करने जा रही है. इस मॉडल के लिए कंपनी सरकार के उस प्रावधान का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें कुल 2,500 कारों को आयात कर भारत में बेचने की अनुमति है.

इस प्रावधान के तहत यदि संबंधित मॉडल के पास यूरोपीय संघ या जापान का प्रमाणन है, तो उसे स्थानीय नियामकीय जरूरतों को पूरा करने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में कंपनी इस मॉडल को जर्मनी से पूर्ण विनिर्मित इकाई (एफबीयू , FBU) के रूप में आयात करेगी.

Also Read: 2020 Audi RS Q8 SUV: आ गई ऑडी की सबसे दमदार कार, 4 सेकंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार

इस मॉडल के जरिये कंपनी का ऐसे युवा ग्राहकों को लक्ष्य करने का इरादा है जो पहली बार लक्जरी वाहन खरीदना चाहते हैं. इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को भी लक्ष्य करेगी जो अपने पुराने ऑडी वाहन को बदलना चाहते हैं या परिवार के लिए अतिरिक्त कार खरीदना चाहते हैं.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, हम भारत चरण-चार से भारत चरण-छह उत्सर्जन मानकों को स्थानांतरण कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास काफी कम मॉडल उपलब्ध हैं. हम अधिक मात्रा में बिक्री वाले मॉडल क्यू2 (Q2) को भारत ला रहे हैं. इसके बाद हम और मॉडल भी लाएंगे. इस मॉडल को कुछ समय पहले वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था. अंतत: अब हम इसे भारत ला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें