Zoom Down: वीडियो कॉलिंग ऐप जूम हुआ डाउन, डाउनडिटेक्टर ने दी समस्या की जानकारी

गुरूवार की रात वीडियो कॉलिंग ऐप Zoom अचानक से डाउन हो गया. इस बात की जानकारी डाउनडिटेक्टर ने दी. अगर आप नहीं जानते तो बता दें डाउनडिटेक्टर एक आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट है. Zoom डाउन होने के कुछ ही देर के अंदर कंपनी ने हालात पर काबू पा लिया.

By Vyshnav Chandran | November 4, 2022 7:33 AM

Zoom Down: Zoom ऐप के बारे में हम सभी जानते हैं. यह एक वीडियो कॉलिंग ऐप है और साथ ही ऑनलाइन मीटिंग्स भी अटेंड करने में मददगार साबित होता है. गुरूवार की रात अचानक Zoom अचानक से डाउन हो गया जिस वजह से प्लेटफॉर्म पर उस समय मौजूद हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. Zoom जब डाउन हुआ तो इस समस्य की जानकारी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने यूजर्स को दी. Downdetector की अगर मानें तो जब Zoom डाउन हुआ तो उसकी शिकायत 15,000 से ज्यादा यूजर्स ने की.

Zoom के 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत

जब Zoom डाउन हुआ तो इस बात की जानकारी देते हुए हुए आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने दी. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Downdetector ने इस समस्या की जानकारी दी और साथ ही यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले 15,000 से ज्यादा यूजर्स ने समस्या को लेकर शिकायत दर्ज की है. डाउनडिटेक्टर ने आगे बताया कि हम समस्या पर निगरानी रखेंगे और हर पल की जानकारी यूजर्स को देते रहेंगे. बता दें Downdetector यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइटों और सर्विसेज के बारे में रियल टाइम अपडेट्स देता है और यह भी बताता है कि देश में सेवाओं की स्थिति क्या है.

Zoom ने दी अपनी प्रतिक्रिया

प्लेटफॉर्म डाउन होने पर Zoom ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस समस्या पर बात करते हुए कहा कि हम इस समस्या पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लेंगे. बता दें Zoom डाउन होने के कुछ ही समय के अंदर कंपनी ने इस समस्या पर काबू पा लिया.

कुछ दिनों पहने WhatsApp और Insta भी हुए थे डाउन

बता दें बीते कई दिनों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की घटनाएं बढ़ गयी है. Zoom से पहले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp करीबन 2 घंटों के लिए डाउन हो गया था. इस डाउन की वजह से करोड़ों यूजर्स की सेवाएं ठप पड़ गयी थी. केवल यही नहीं Instagram भी इस महीने डाउन हो चुका है. Instagram डाउन होने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद यूजर्स के अकाउंट्स भी सस्पेंड हुए थे और लोगों ने अपने फॉलोवर्स ही गंवाए थे.

Next Article

Exit mobile version