August 2022 में इनकी गाड़ियां बिकी सबसे ज्यादा, त्योहारों में डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना
कोरोना महामारी के बाद से ही दुनियाभर में सेमीकंडक्टर के मैन्युफैक्चरिंग में कमी हो गयी थी लेकिन, अब इस समस्या से निजात पा लिया गया है और पहले की तुलना में सेमीकंडक्टर चिप की कमी दूर भी की जा रही है. बेहतर सेमीकंडक्टर उपलब्धता और कच्चे माल की कीमतों में कमी ने सभी वाहन निर्माताओं के विश्वास बढ़ाया है.
Auto Sales August 2022: अगस्त का महीना वाहन निर्माता कंपनियों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. इस महीने लगभग सभी कंपनियों ने अपने सेल्स के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी। सभी वाहन निर्माता कंपनियों का मानना है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ेंगी. वाहन बिक्री में अचानक आयी वृद्धि का एक मुख्य कारण सेमीकंडक्टर चिप की कमी को दूर करना भी माना जा रहा है. कोरोना महामारी के आने के बाद से ही सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण में भारी गिरावट देखी गयी थी जसकी वाजह से कारों की बिक्री पर गहरा असर पड़ा था.
Maruti Suzuki की बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़त
Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मानी जाती है. बता दें अगस्त के महीने में कंपनी ने अपनी कुल 1,65,173 यूनिट्स बेची है. पिछले साल से अगर इसकी तुलना करें तो वाहनों की बिक्री में 26.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है. अगस्त 2021 में मारुति ने पैसंजर व्हीकल्स के कुल 1,03,087 यूनिट्स बेचे थे जिसकी तुलना में इस साल अगस्त में कंपनी ने 1,34,166 यूनिट्स बेचे. पिछले साल से अगर इस साल की तुलना करें तो इसमें 30 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
Hyundai की गाड़ियां भी जमकर बिकी
Hyundai की गाड़ियों की डिमांड देश में काफी तेजी से बढ़ रही है. अगस्त के महीने में कंपनी ने 62,210 यूनिट्स बेचे. अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 59,068 यूनिट्स बेचे थे. पिछले साल से अगर तुलना करें तो इस साल कंपनी ने कुल 5.3 प्रतिशत ज्यादा वाहन बेचे हैं. वहीं, अगर बात डोमेस्टिक वाहनों की बिक्री की करें तो पिछले महीने कंपनी ने 49,510 यूनिट्स बेचे जो कि अगस्त 2021 की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा है. अगस्त 2021 में कंपनी ने 46,866 यूनिट्स सेल की थी.
Tata की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रही डिमांड में
अगस्त 2022 में टाटा की गाड़ियों ने भी जबरदस्त बिक्री दर्ज की. Tata ने कुल ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलाकर 47,166 यूनिट्स सेल की. पिछले साल से तुलना करें तो अगस्त 2021 में कंपनी ने 28,018 यूनिट्स बेचे थे. बता दें कंपनी ने इस साल अगस्त के महीने में फ्यूल पर चलने वाली व्हीकल्स के कुल 43,321 यूनिट्स सेल की जो कि पिछले साल की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा रही. वहीं अगर Tata के इलेक्ट्रिक कार्स की बात करें तो कंपनी ने कुल 3,845 यूनिट्स सेल किये जो कि पिछले साल की तुलना में 276 प्रतिशत ज्यादा थी.