Loading election data...

Auto Sales: अगस्त में ऑटो कंपनियों के निकले आंसू, सेल्स में दर्ज हुई इतने प्रतिशत की गिरावट

अगस्त में कुल 3,09,053 यात्री वाहन (पीवी) का रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि अगस्त 2023 में यह संख्या 3,23,720 थी.

By Abhishek Anand | September 5, 2024 2:18 PM
an image

Auto Sales: अगस्त का महीना यात्री वाहन निर्मायतों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है. अगस्त के महीने में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. ये गिरावट ग्राहक खरीद में देरी, खराब उपभोक्ता धारणा तथा लगातार भारी बारिश के कारण भारत में में दर्ज की गई है, ये जानकारी उद्योग संगठन फाडा ने बृहस्पतिवार को दी.

अगस्त में कुल 3,09,053 यात्री वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ

अगस्त 2024 में कुल 3,09,053 यात्री वाहन (पीवी) का रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि अगस्त 2023 में यह संख्या 3,23,720 थी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, त्यौहारी मौसम के बावजूद बाजार पर काफी दबाव बना हुआ है… वाहन अब 70-75 दिन तक गोदाम में रखे रहते हैं… और ‘इन्वेंट्री’ कुल 7.8 लाख वाहनों की है, जिसका मूल्य 77,800 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: क्या Grand Vitara को Tata Curvv देगी टक्कर? जानें दोनों में कौन है बेस्ट एसयूवी

उन्होंने कहा कि स्थिति पर प्रतिक्रिया देने के बजाय, पी.वी. मूल उपकरण निर्माता (ओ.ई.एम.) मासिक आधार पर डीलर को भेजे जाने वाले सामानों की संख्या में वृद्धि कर रहे हैं, जिससे समस्या और भी गंभीर हो रही है.

बैंकों तथा एनबीएफसी से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह

सिंघानिया ने कहा, फाडा सभी बैंकों तथा एनबीएफसी से तत्काल हस्तक्षेप करने और अत्यधिक ‘स्टॉक’ रखने वाले डीलर को दिए जाने वाले वित्तपोषण को नियंत्रित करने का आग्रह करता है। उन्होंने कहा कि इन डीलर को भी अपनी वित्तीय स्थिति की रक्षा के लिए अतिरिक्त ‘स्टॉक’ रखना बंद करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं ऑफ-रोड एसयूवी या इलेक्ट्रिक कार, Mahindra दे रही है 3 लाख तक की छूट

Exit mobile version