August Offer: मारुति के एरिना मॉडल्स की कारों पर 60,000₹ तक की छूट, ऑफर 31 अगस्त तक लागू
Maruti is offering rs 60000 off on its arena models cars: अगस्त ऑफर के अंतर्गत मारुति अपने एरिना मॉडल्स की कारों पर अच्छी डिस्काउंट ऑफर कार रही है. सबसे ज्यादा बचत आप स्विफ्ट कार पर कार सकते हैं साथ ही सेलेरिओ, वैगनआर, एस प्रेसोऔर ऑल्टो जैसी कारों की खरीद पर आपको अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स मारुति स्विफ्ट के मिड वेरिएंट वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल पर ही मान्य हैं.
इन ऑफर्स में सात साल से कम पुरानी कार पर दिया जा रहा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. स्विफ्ट का बेस वेरिएंट एलएक्सआई इकलौता ऐसा दूसरा वेरिएंट है जिस पर ऊपर वाला नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस वेरिएंट पर अधिकतम एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये रखा गया है, चाहे व्हीकल कितना भी पुराना हो. इस हैचबैक कार के बाकी सभी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यदि आप अपनी सात साल पुरानी कार को स्विफ्ट के नए जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट से रिप्लेस करते हैं तो ऐसे में आपको 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा, वरना आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
स्विफ्ट सीएनजी कार पर नकद डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 25,000 रुपये और 5,000 रुपये रखा गया है. कस्टमर्स को स्विफ्ट स्पेशल एडिशन खरीदने के लिए अतिरिक्त 33,400 रुपये खर्च करने होंगे.
स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर नकद डिस्काउंट 1600 रुपये रखा गया है, जबकि इस कार पर एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये दिया जा रहा है.
इस गाड़ी पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही मिल रहा है. मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है.
मारुति डिजायर कार के सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
मारुति की इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार की कीमत 6.51 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है.
यह ऑफर्स मारुति ईको कार के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही मिल रहे हैं.
इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मारुति ईको की कीमत 5.27 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये के बीच है.
ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स मारुति सेलेरियो कार के मिड-वेरिएंट वी, ज़ेड और टॉप वेरिएंट ज़ेड+ पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं.
इस हैचबैक कार के बेस वेरिएंट एल और एएमटी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है.
यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स एस-प्रेसो के टॉप वीएक्सआई+ मैनुअल, मिड वेरिएंट वीएक्स मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं.
एस-प्रेसो कार के बेस एलएक्सआई और एएमटी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है.
एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है.
चूंकि मारुति ऑल्टो 800 बंद हो चुकी है, ऐसे में यह ऑफर्स इस गाड़ी की बची हुई कुछ यूनिट्स पर ही मान्य है.
मारुति अपनी इस एंट्री लेवल हैचबैक कार के बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड को छोड़कर रेगुलर पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है.
बंद होने के दौरान मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये के बीच थी.