Loading election data...

Kia की कारों का भारत में शानदार प्रदर्शन, बिक्री में 9.8 प्रतिशत का इजाफा

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, हमने साल की पहली छमाही में मासिक आधार पर बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की है. यह औसतन 21,000 इकाई प्रति माह से अधिक रही है.

By Abhishek Anand | July 2, 2024 8:10 AM

Kia India की थोक बिक्री जून के महीने में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 21,300 इकाई हो गई.कंपनी ने बीते वर्ष इसी महीने में 19,391 वाहन बेचे थे.किआ इंडिया ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में 1,26,137 वाहनों की बिक्री की है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है.

Also Read: विधायक जी के भतीजों को ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, 5400 से अधिक गाड़ियों का कटा चालान

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, हमने साल की पहली छमाही में मासिक आधार पर बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की है. यह औसतन 21,000 इकाई प्रति माह से अधिक रही है.

Also Read: Car Driving Tips: फुल ट्रेंड ड्राइवर बनने की लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, फुल मस्ती में चलेगी का

उन्होंने कहा, हमारे बेहतर उत्पादों ने पूरे साल ग्राहकों को आकर्षित किया है, जिससे हमारी बिक्री मजबूत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कंपनी नेटवर्क विस्तार और बेहतर उत्पादों के जरिये इस सकारात्मक प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है

Also Read: Electric Tram Bus: भारत में चलेंगी ट्राम जैसी इलेक्ट्रिक बसें, एक मिनट में हो जाएंगी फुल चार्ज

Next Article

Exit mobile version