Auto Expo 2023: Hyundai से लेकर Lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट

ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट का आयोजन आज नॉलेज पार्क ग्रेटर नॉएडा में किया गया. इस इवेंट में कई तरह के कार्स और अन्य व्हीकल्स को पेश किया गया. नयी गाड़ियों की इस लिस्ट में Hyundai से लेकर Lexus तक की लक्ज़री कार्स मौजूद है.

By Vyshnav Chandran | January 11, 2023 4:23 PM
undefined
Auto expo 2023: hyundai से लेकर lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट 8

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट का आयोजन आज नॉलेज पार्क ग्रेटर नॉएडा में किया गया है. इस इवेंट में कई कंपनियों ने अपनी कार्स पेश किये. इस इवेंट में Hyundai, Kia, Lexus , Maruti Suzuki, MG, BYD और Tata जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया जबकि, Skoda, Volkswagen, BMW, Audi और Mercedes Benz जैसी कंपनियां इस इवेंट से दूर रहीं. चलिए इस इवेंट के दौरान पेश की गाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.

Auto expo 2023: hyundai से लेकर lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट 9

Maruti Suzuki Concept EVX: हमारे इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की कांसेप्ट EVX इलेक्ट्रिक कार है. यह कार आने वाले समय में कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कदम रखने की पहली सीढ़ी है. यह कार सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.

Auto expo 2023: hyundai से लेकर lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट 10

Hyundai Ioniq 5: हुंडई के इस कार के बारे में हम काफी लम्बे समय से सुनते आ रहे हैं. कंपनी ने आख़िरकार इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पेश कर ही दिया. इस कार को सिंगल चार्ज में 630 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी कीमत 45 लाख रुपये के करीब हो सकती है.

Auto expo 2023: hyundai से लेकर lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट 11

Kia EV 9 Concept: ऑटो एक्सपो इवेंट के दौरान किआ ने भी अपनी लेटेस्ट EV 9 को पेश किया. इस कार की रेंज और कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है. जैसे ही इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हमारे पास आती है वैसे ही हम आपको अपडेट कर देंगे.

Auto expo 2023: hyundai से लेकर lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट 12

Lexus LF30 : इस कार को कंपनी ने पहले भी 2019 टोक्यो मोटर शो एक दौरान पेश किया था. यह एक कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार है और इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कंपनी के फ्यूचर प्लान्स को दर्शाती है.

Auto expo 2023: hyundai से लेकर lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट 13

Hyundai Ioniq 6: हुंडई की तरफ से ऑटो एक्सपो में पेश की गयी यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. फिलहाल इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन, आने वाले कुछ ही समय में यह कार लॉन्च की जा सकती है.

Auto expo 2023: hyundai से लेकर lexus तक, ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश की गयी ये जबरदस्त कार्स, देखें पूरी लिस्ट 14

MG4: ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान MG ने भी अपने लेटेस्ट 4 मॉडल को पेश किया फिलहाल इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी हमारे पास नहीं है.

Exit mobile version