Loading election data...

Auto Expo 2023: ग्रीव्स कॉटन ने नये दोपहिया, तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पेश किये

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक संजय बहल ने कहा कि एम्पीयर प्राइमस चालू तिमाही के दौरान उपलब्ध होगा, जबकि बाकी वाहन अगले वित्त वर्ष के दौरान बाजार में आयेंगे.

By Agency | January 11, 2023 7:07 PM

Auto Expo 2023 Update: इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन ने ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के संस्करण पेश किये.

कंपनी ने इस कार्यक्रम में एम्पीयर ब्रांड श्रृंखला- एम्पीयर प्राइमस, एम्पीयर एनएक्सजी और एक बहु-उपयोगिता स्कूटर एम्पीयर एनएक्सयू के नाम से तीन दोपहिया वाहनों को पेश किया.

Also Read: Auto Expo 2023: अशोक लेलैंड ने पेश किये सात नये मॉडर्न प्रॉडक्ट्स

इनका उपयोग डिलीवरी के लिए भी किया जा सकता है. कंपनी ने वाणिज्यिक तिपहिया खंड में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन ग्रीव्स ईएलपी, कार्गो ईवी ग्रीव्स ईएलसी और ग्रीव्स एयरो विजन का अनावरण किया.

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक संजय बहल ने कहा कि एम्पीयर प्राइमस चालू तिमाही के दौरान उपलब्ध होगा, जबकि बाकी वाहन अगले वित्त वर्ष के दौरान बाजार में आयेंगे.

Also Read: Auto Expo 2023: जेबीएम ऑटो ने पेश किया इलेक्ट्रिक लक्जरी कोच ‘गैलेक्सी’

Next Article

Exit mobile version