22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Expo 2023: आम जनता के लिए खुला ऑटो एक्सपो, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Auto Expo 2023 Update: ऑटो एक्सपो 2023 की विधिवत शुरुआत हो गई है. एक्सपो के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया. आज से ऑटो एक्सपो आम जनता के लिए शुरू हो गया है. गाड़ियों के इस सबसे बड़े मेले में कई छोटी-बड़ी कंपनियां शिरकत कर रहीं हैं. इसमें हर दिन नयी गाड़ियाें के मॉडल्स अनवील हो रहे हैं. इस बार ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर है. आइए जानते हैं आज क्या है खास-

लाइव अपडेट

दो जगह है ऑटो एक्सपो

ऑटो एक्सपो जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि इस आयोजन को दो जगह किया जा रहा है. एक आयोजन नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में है, जहां पर केवल कंपोनेंट शो है. यहां पर व्हीकल कंपोनेंट से संबंधित जानकारी और सामग्री देखने को मिलेगी. वहीं, दूसरा आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया गया है. यह ऑटो शो है, जहां पर आप शोकेस की गई कारों को देख सकेंगे. ऐसे में अगर आप नयी गाड़ियां देखना चाहते हैं, तो ग्रेटर नोएडा जाएं. आज के लिए ऑटो एक्सपो के टिकट की कीमत 750 रुपये है. अगर आप 14 और 15 जनवरी को यहां आते हैं तो कीमत 475 रुपये है, जबकि अंतिम तीन दिनों के लिए टिकट की कीमत 350 रुपये है.

ऑटो एक्सपो तक कैसे पहुंचें?

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आनेवाले लोग सुरजपुर होते हुए परी चौक से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 100 मीटर के बाद बाईं ओर कट लेकर ऑटो एक्सपो वेन्यू पहुंच सकते हैं. जाम से बचने के लिए लोग सीधे मेट्रो से आ सकते हैं. आम जनता के लिए यह आयोजन 13 से 18 जनवरी तक रहेगा. यह हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगा. एक्सपो का समापन समय 14-15 जनवरी के लिए रात 8 बजे, 16-17 जनवरी के लिए शाम 7 बजे और 18 जनवरी के लिए शाम 6 बजे है.

कब तक है ऑटो एक्सपो? कहां मिलेगा टिकट?

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो को शुक्रवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. ऑटो एक्सपो 18 जनवरी तक चलेगा. मेट्रो स्टेशन के साथ पार्किंग स्थल पर इसके टिकट मिलेंगे. ऑटो एक्सपो के आयोजन स्थल पर सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई है.

इन कंपनियों ने अपने मॉडल्स से उठाया पर्दा

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सबसे बड़े वाहन मेले यानी ऑटो एक्सपो में दुनियाभर की वाहन कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स से पर्दा हटा रही हैं. इस दौरान कई मॉडल्स को लॉन्च किया जा रहा है, तो कुछ मॉडल्स को अनवील किया जा रहा है. इनमें पॉपुलर कंपनियों की बात करें, तो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, किया मोटर्स, ह्युंडई मोटर्स ने अपने कई मॉडल्स पेश कर रही हैं.

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का जलवा

ऑटो एक्सपो के पहले दो दिनों की तरह, तीसरे दिन यानी आज भी बड़ी कंपनियों के साथ स्टार्टअप कंपनियां भी अपने प्रॉडक्ट्स अनवील करेंगी. इनका फोकस मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और कमर्शियल गाड़ियों पर रहेगा.

आज से ऑटो एक्सपो आम जनता के लिए शुरू

Auto Expo 2023 LIVE Update: ऑटो एक्सपो 2023 की विधिवत शुरुआत हो गई है. एक्सपो के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया. आज से ऑटो एक्सपो आम जनता के लिए शुरू हो गया है. गाड़ियों के इस सबसे बड़े मेले में कई छोटी-बड़ी कंपनियां शिरकत कर रहीं हैं. इसमें हर दिन नयी गाड़ियाें के मॉडल्स अनवील हो रहे हैं. इस बार ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें