17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MG Motor ने स्वीकार किया FADA का मॉडल डीलर समझौता, जानिए क्या चीज है यह

FADA Model Dealer Agreement - फाडा के मॉडल डीलर समझौते के तहत वाहन रिटेल बिक्री करनेवाले पार्टनर्स को ऑटो बिक्री कारोबार चलाने में समान अधिकार मिलेगा. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन, फाडा ने यह जानकारी दी है.

MG Motor Accepts FADA Model Dealer Agreement : एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) फाडा के मॉडल डीलर समझौते को स्वीकार करनेवाली देश की पहली वाहन निर्माता कंपनी बन गई है. फाडा के मॉडल डीलर समझौते के तहत वाहन रिटेल बिक्री करनेवाले पार्टनर्स को ऑटो बिक्री कारोबार चलाने में समान अधिकार मिलेगा. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (Federation of Automotive Dealers Association) फाडा (FADA) ने यह जानकारी दी है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि एमजी मोटर इंडिया उसके ‘मॉडल डीलर समझौते’ को स्वीकार करने वाली देश की पहली वाहन कंपनी बन गई है. यह समझौता खुदरा भागीदारों को वाहन बिक्री कारोबार में बराबरी का दर्जा देता है.

Also Read: Auto Expo 2023: नितिन गडकरी बोले- सड़क हादसों में मौत कम हो, इसके लिए ऑटो इंडस्ट्री सेफ्टी फीचर्स बढ़ाए

फाडा ने पिछले साल सितंबर में मॉडल डीलर समझौता (एमडीए) शुरू किया था. इसका मकसद वाहन विनिर्माताओं और उनके डीलरों के बीच पारंपरिक रूप से ‘एकतरफा समझौते’ को अधिक संतुलित बनाना है.

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा, ‘मॉडल डीलर समझौता नये युग में डीलर संघ और प्रबंधन के बीच संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भारतीय ग्राहकों को सबसे नये, अत्याधुनिक उत्पाद और सेवाएं मुहैया करने के लिए ओईएम और डीलरों को साथ मिलकर काम करने का मौका देता है.’

Also Read: Auto Expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, EV को बताया समय की जरूरत

उन्होंने कहा, ‘नौ ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) ने मॉडल डीलर समझौते के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली है और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनमें से सभी की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि फाडा की दो साल की कड़ी मेहनत के बाद आज एमजी मोटर (इंडिया) ने एमडीए को मंजूरी दे दी.’

एमडीए के तहत जिन मुद्दों पर प्रमुखता से विचार करने की मांग की गई है, उनमें विदेशी वाहन विनिर्माताओं के भारत छोड़ने से डीलरों को होने वाली परेशानी भी शामिल है. फोर्ड ने जब 2021 में भारत से बाहर निकलने का फैसला किया, तो कुछ डीलरों ने दावा किया कि घोषणा से ठीक एक महीने पहले कंपनी ने नये शोरूम स्थापित करने के लिए आशय पत्र जारी किये थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें