12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी के पहले दिन छाये रहे EV

ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 (ऑटो एक्सपो) के पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन छाये रहे. मेले के पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंदै, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने अपने भविष्य के उत्पादों का प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण अनुकूल परिवहन में निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जतायी.

Auto Expo Highlights: ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 (ऑटो एक्सपो) के पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन छाये रहे. मेले के पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंदै, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने अपने भविष्य के उत्पादों का प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण अनुकूल परिवहन में निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जतायी. कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद आयोजित हो रही वाहन प्रदर्शनी का शुभारंभ सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के इलेक्ट्रिक वाहन इवीएक्स को पेश करने के साथ हुआ. यह वाहन बाजार में 2025 तक आएगा.

कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया मेले में शामिल प्रमुख वाहन निर्माताओं में एक है. प्रदर्शनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवेगन और निसान जैसी प्रमुख वाहन कंपनियां भाग ले रही हैं जबकि मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लक्जरी वाहन कंपनियों ने इस साल प्रदर्शनी से दूरी बनायी है.

Also Read: Auto Expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, EV को बताया समय की जरूरत

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मौजूदगी में अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को पेश किया. पहले 500 खरीदारों के लिए इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है. इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लैटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है. हुंदै भारत में पहले से ही एक इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल कोना इलेक्ट्रॉनिक की बिक्री कर रहा है.

एक अन्य कार कंपनी किआ इंडिया ने कहा है कि वह इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए अगले चार साल में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने संपूर्ण इलेक्ट्रिक कार ईवी9 पेश की. किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री व विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि आंध्र प्रदेश में स्थित कंपनी का कारखाना इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम 2,000 करोड़ रुपये का निवेश अनुसंधान, विकास, विनिर्माण और ढांचागत विकास पर करेंगे.

Also Read: Auto Expo 2023: Volvo Eicher के ज्वाइंट वेंचर VECV ने पेश की बिजली से चलने चलने वाली बस

इलेक्ट्रिक और अक्षय ऊर्जा पर संचालित परिवहन के रुझान पर चलते हुए टाटा मोटर्स ने अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में लगभग 20 वाहन पेश किए. कंपनी के वाहनों में आकर्षण का केंद्र इलेक्ट्रिक कार सिएरा रही, जिसके 2025 तक बाजारों में उतरने की उम्मीद है. कंपनी की मध्यम आकार की हैरियर के इलेक्ट्रिक रूप के अगले साल बाजार में आने की उम्मीद है.

एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है. इसके अलावा कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक वाहन- एमजी4 और एमजी ईएचएस भी पेश किये.

टोयोटा समूह की इकाई लक्जरी कार कंपनी लेक्सस ने अपनी पांचवीं पीढ़ी के आरएक्स स्पोर्ट्स वाहन को दो श्रेणियों- आरएक्स350एच लग्जरी हाइब्रिड और आरएक्स500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस को पेश किया.

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 में बुधवार को सात आधुनिक वाहन समाधान पेश किये. कंपनी ने कहा कि पेश किये गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं.

इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स की मार्च, 2024 तक अपने खुदरा नेटवर्क को 72 शहरों तक पहुंचाने की योजना है. टॉर्क के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कपिल शेल्के ने ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ में कहा कि वर्तमान में कंपनी की छह शहरों में उपस्थिति है. मार्च तक 11 शहरों में इसका विस्तार करने की योजना है. शेल्के ने कहा, हम मार्च, 2023 तक 11 शहरों में होंगे. हमारी मार्च, 2024 तक 72 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना है. कंपनी ने प्रदर्शनी में ‘क्रेटॉस एक्स’ और ‘क्रेटॉस आर’ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए पोर्टेबल चार्जर और वॉल माउंट पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें