19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wait Over: ऑटो एक्सपो के डेट्स का हुआ ऐलान, अगले साल की मिली तारीख

Auto Expo 2023: वाहनों की प्रदर्शनी 'ऑटो एक्सपो' के अगले संस्करण का आयोजन अब अगले साल 13 से 18 जनवरी तक होगा. इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से ऑटो एक्सपो का आयोजन रद्द कर दिया गया था.

Auto Expo 2023 : वाहनों की प्रदर्शनी ‘ऑटो एक्सपो’ के अगले संस्करण का आयोजन अब अगले साल 13 से 18 जनवरी तक होगा. इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से ऑटो एक्सपो का आयोजन रद्द कर दिया गया था. इस द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी का आखिरी बार आयोजन फरवरी, 2020 में हुआ था. उस समय भी यह आयोजन दुनियाभर में खराब होती महामारी की स्थिति के बीच हुआ था. इस साल ऑटो एक्सपो का आयोजन फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होना था लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे रद्द कर दिया गया.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 से 18 जनवरी, 2023 के दौरान होगा. 11 जनवरी का दिन विशेष रूप से मीडिया के लिए रखा गया है. 12 जनवरी को इसका उद्घाटन समारोह होगा जिसमें मीडिया, विशेष मेहमानों और डीलरों को आमंत्रित किया जाएगा.

Also Read: Maruti Baleno के बाद Toyota Glanza भी नये अंदाज में आयी, जानें कीमत और खूबियां

ऑटो एक्सपो का आयोजन जहां ग्रेटर नोएडा में होगा वहीं वाहन कलपुर्जा प्रदर्शनी प्रगति मैदान परिसर में आयोजित की जाएगी. ऑटो एक्सपो-2020 में छह लाख से अधिक दर्शक आये थे. पिछली वाहन प्रदर्शन में करीब 700 नये उत्पादों का अनावरण किया गया था या उन्हें उतारा गया था. प्रदर्शनी में 108 प्रदर्शकों ने अपने 352 उत्पाद प्रदर्शित किये थे.

ऑटो एक्सपो-2020 में छह लाख से अधिक दर्शक आए थे. पिछली वाहन प्रदर्शन में करीब 700 नये प्रॉडक्ट्स का अनावरण किया गया था या उन्हें उतारा गया था. प्रदर्शनी में 108 प्रदर्शकों ने अपने 352 उत्पाद प्रदर्शित किये थे. गौरतलब है कि भारत में हर दो साल में होने वाले ऑटो एक्सपो का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं और गाड़ियों का शौक रखनेवालों के लिए यह किसी मेले से कम नहीं होता. ऐसे में ऑटोमोबाइल में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें