23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Guide: अगर आप भी चप्पल पहन कर बाइक चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, कट सकता है भारी चालान

अगर आप भी बाइक/मोटरसाइकिल चलाते हैं तो आपको भी कई नियमों का पता होना चाहिए. क्या आप जानते हैं कि अगर आप चप्पल पहन कर बाइक चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका चालान भी कट सकता है?

Auto Guide: भारत में आये दिन कई सड़क हादसे दर्ज किये जाते हैं. ये हादसे या तो अपनी लापरवाही की वजह से होते हैं या फिर नियमों के उल्लंघन करने से. क्या आप जानते हैं सरकार देश में सड़क हादसों को रोकने के लिए आये दिन नये नियमों को लागू करती रहती है. ये नियम आपकी ही सुरक्षा के लिए बनाये जाते हैं. इन नियमों का पालन कर आप खुद को और अपने परिवार वालों को बड़े संकट से बचा सकते हैं. क्या आप जानते हैं जिस तरह से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है ठीक उसी प्रकार जूता पहनना भी जरुरी है? जी हां! अगर आप भी बाइक चलाते समय चप्पल पहनते हैं तो हो जाएं सावधान, चप्पल पहन कर बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर कट सकता है भारी चालान.

अनजाने में होती है भूल

कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में होते हैं और जूता पहनना भूल जाते हैं. हम चप्पल पहन कर ही बाइक लेकर निकल जाते हैं. बता दें चप्पल पहन कर बाइक चलाना नियमों का उल्लंघन करना है. ऐसी गलतियां केवल नये राइडर्स ही नहीं बल्कि कई सालों से ड्राइव कर रहे लोगों से भी हो जाती है. अगर आप भी चप्पल पहन कर बाइक चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का चार्ज लगाया जाएगा और चालान भी काटा जाएगा.

पकड़े जाने पर कटेगा इतने रुपये का चालान

अगर आप भी चप्पल पहन कर बाइक चलाते हैं तो जान लें मोटर व्हीकल अधिनियम के अनुसार, भारत में बाइक चलाते समय निश्चित कपड़े पहनना जरुरी है. बाइक चलाते समय आपके सर की ही तरह पेअर भी पूरी तरह से ढका हुआ होना चाहिए. चप्पल पहन कर बाइक चलाते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका 1,000 रुपये तक का चालान काट सकती है. इसलिए एक बात का ध्यान हमेशा रखें की बाइक चलाते समय जूते जरूर पहने.

इन गलतियों की वजह से भी कट सकता है चालान

क्या आप जानते हैं कि बाइक के पीछे बैठने वाला व्यक्ति अगर हाफ पेंट पहनता है तो भी चालान कट सकता है. जी हां अगर आप भी बाइक के पीछे हाफ पेंट पहन कर बैठते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका 2,000 रुपये तक का चालान काट सकती है. इसलिए अगर आप खुद का चालान कटने से और जेल जाने से बचना चाहते हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना न भूलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें