25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में बम-बम रहा ऑटो मार्केट : मारुति-महिंद्रा समेत इन कंपनियों की बिक्री बढ़ी, टाटा की नरम

मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहन बेचे. यह किसी एक महीने में अबतक की सबसे अधिक बिक्री है. कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को अगस्त में सालाना आधार पर 14 फीसदी अधिक इकाइयां भेजीं. अगस्त 2022 में उसने 1,65,173 इकाइयां भेजी थीं.

  • मारुति-सुजुकी ने 1.89 लाख से अधिक कारों की रिकॉर्ड बिक्री

  • महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री में करीब 19 फीसदी का इजाफा

  • हुंडई मोटर ने अगस्त में 71,435 यूनिट्स बेचे

  • टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज

नई दिल्ली : भारत में अगस्त महीने के दौरान गाड़ियों की बिक्री ऑटोमोटिव मार्केट बम-बम करता रहा. सावन के महीने के दौरान गुजरने वाले अंग्रेजी के अगस्त महीने में देश की वाहन निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने 1.89 लाख से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की, तो महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में करीब 19 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, हुंडई मोटर ने इस एक महीने के दौरान करीब 71,435 इकाइयों की बिक्री की. हालांकि, टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

मारुति सुजुकी ने 1,89,082 इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की

मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहन बेचे. यह किसी एक महीने में अबतक की सबसे अधिक बिक्री है. कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को अगस्त में सालाना आधार पर 14 फीसदी अधिक इकाइयां भेजीं. अगस्त 2022 में उसने 1,65,173 इकाइयां भेजी थीं. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16 फीसदी वृद्धि के साथ 1,56,114 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 1,34,166 इकाई थी. हालांकि, अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 12,209 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 22,162 इकाई थी. वहीं, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कार की 72,451 इकाइयां बेची गईं, जो अगस्त 2022 में 71,557 इकाई थी. ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहु-उपयोगी वाहनों की अगस्त में 58,746 इकाई बिकी, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 इकाई थी. एमएसआईएल ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 24,614 इकाई रहा, जो पिछले वर्ष समान माह में 21,481 इकाई था.

महिंद्रा की बिक्री में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 19 फीसी बढ़कर 70,350 इकाई रही. कंपनी ने अगस्त 2022 में 59,049 इकाइयों की बिक्री की थी. एमएंडएम की घरेलू बिक्री अगस्त में 25 फीसदी बढ़कर 37,270 इकाई रही. पिछले वर्ष समान महीने में यह 29,852 इकाई थी. मुंबई स्थित ऑटो कंपनी की घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री पिछले महीने 25 फीसदी बढ़कर 37,270 इकाई हो गई. एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि हमने एक महीने में 26 फीसदी की वृद्धि के साथ 37,270 इकाइयों की अपनी सबसे अधिक एसयूवी घरेलू बिक्री दर्ज की. कंपनी का निर्यात अगस्त में सालाना आधार पर 17 फीसदी की गिरावट के साथ 2,423 इकाई रहा.

हुंडई मोटर ने 71,435 इकाइयां बेचीं

इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 71,435 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माता ने अगस्त 2022 में अपने डीलरों को 62,210 इकाइयां भेजी थीं. दक्षिण कोरियाई कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री पिछले महीने नौ फीसदी बढ़कर 53,830 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 49,510 इकाई थी. बयान के मुताबिक, पिछले महीने निर्यात 39 फीसदी बढ़कर 17,605 इकाई हो गया, जो अगस्त 2022 में 12,700 इकाई था. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की 71,435 इकाइयों की बिक्री संख्या घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों में हमारे उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाती है.

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री नौ फीसदी बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर नौ फीसदी की वृद्धि के साथ 4,185 इकाई रही. वाहन निर्माता ने अगस्त 2022 में 3,823 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कार निर्माता आगामी त्योहारों के मद्देनजर मौजूदा वृद्धि को और बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी अपनी मिड साइज एसयूवी एस्टर का ‘ब्लैक एडिशन’ लाने की भी तैयारी कर रही है.

टोयोटा ने 22,910 इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अगस्त में 22,910 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 53 फीसदी बढ़कर 22,910 इकाई हो गई, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 14,959 इकाई का था. समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,970 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,940 इकाई रहा. टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री व रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा कि मजबूत बिक्री और बढ़ी हुई मांग ब्रांड के प्रति ग्राहकों की लगातार बढ़ती रुचि को दर्शाती है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस की मजबूत मांग जारी है.

बजाज ऑटो की बिक्री अगस्त में 15 फीसदी घटी

बजाज ऑटो की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी घटकर 3,41,648 इकाई रह गई. कंपनी ने अगस्त 2022 में 4,01,595 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अगस्त 2022 में बेची गई 2,56,755 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 20 फीसदी गिरकर 2,05,100 इकाई रह गई. अगस्त में कुल वाहन निर्यात सालाना आधार पर छह फीसदी गिरकर 1,36,548 इकाई रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,44,840 इकाई था. पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 20 फीसदी घटकर 2,85,031 इकाई रह गई, जो अगस्त 2022 में 3,55,625 इकाई थी. हालांकि, अगस्त 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात दो फीसदी बढ़कर 1,24,211 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1,21,787 इकाई था.

Also Read: यात्री वाहनों की बिक्री में भारी उछाल, जुलाई में बिकी 3,50,149 गाड़ियां

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मामूली गिरावट दर्ज

हालांकि, टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 78,010 इकाई रही. कंपनी ने अगस्त 2022 में 78,843 इकाइयां बेची थीं. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 76,261 इकाई रही. अगस्त 2022 में यह 76,479 इकाई थी. कंपनी के घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 3.5 फीसदी घटकर 45,513 इकाई रही, जो पिछले साल समान महीने में 47,166 इकाई थी. कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.9 फीसदी बढ़कर 32,077 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 31,492 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित यात्री इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 54.9 फीसदी बढ़कर 6,236 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 4,026 इकाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें