9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Sales: टाटा-जगुआर की गाड़ियों पर टूट पड़े लोग

Auto Sales: स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में रेंज रोवर और डिफेंडर की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर क्रमश: 160 फीसदी और 120 फीसदी बढ़ी है.

Auto Sales: देश की घरेलू टाटा मोटर्स और उसके स्वामित्व वाली कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर की गाड़ियों पर पूरी दुनिया के लोग टूट पड़े. टाटा मोटर्स ने मार्च 2024 की तिमाही में 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ दुनियाभर में अपनी गाड़ियों की 3,77,432 इकाइयों की बिक्री कर डाली. वहीं, जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अपनी कारों के मॉडलों की करीब 4,436 इकाइयों की बिक्री की.

टाटा मोटर्स की बिक्री में आठ फीसदी की बढ़ोतरी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आठ फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 3,77,432 इकाई रही. कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में वैश्विक थोक बिक्री चौथी तिमाही में 15 फीसदी वृद्धि के साथ 1,55,651 इकाई रही थी. उसने कहा कि जगुआर लैंड लोवर की वैश्विक बिक्री मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,10,190 इकाई रही. इसमें चीन की चेरी ऑटोमोबाइल्स के साथ संयुक्त उद्यम का आंकड़ा शामिल नहीं है.

जेएलआर इंडिया की बिक्री में 81 फीसदी वृद्धि

वहीं, टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की भारत में खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में 81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,436 इकाई रही है. जेएलआर इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि 81 फीसदी की सालाना वृद्धि 2009 में भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन में से एक है. यह पिछले पांच साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

Also Read: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की डुगडुगी बजाने आ गई जावा पेराक

रेंज रोवर और डिफेंडर की बिक्री में बेतहाशा बढ़ोतरी

कंपनी ने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में रेंज रोवर और डिफेंडर की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर क्रमश: 160 फीसदी और 120 फीसदी बढ़ी है. जेएलआर ने कहा कि 2024 में बाजार में आए नए मॉडल ‘डिस्कवरी स्पोर्ट’ और ‘रेंज रोवर इवोक’ की बिक्री की वृद्धि दर क्रमश: 50 फीसदी और 55 फीसदी रही हैं. जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने खुदरा बिक्री में कई रिकॉर्ड बनाए, जिससे वित्त वर्ष के अंत में कंपनी मजबूत स्थिति में पहुंच गई.

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

मार्च 2024 की तिमाही में टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 3,77,432 इकाइयां हो गई है।

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में कितनी वृद्धि हुई?

जेएलआर की बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में 81 प्रतिशत बढ़कर 4,436 इकाइयां हो गई है।

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बिक्री में कितनी वृद्धि हुई?

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,55,651 इकाई रही।

टाटा मोटर्स की बिक्री में सालाना वृद्धि की समय सीमा क्या है?

यह वृद्धि मार्च 2024 की तिमाही में सालाना आधार पर मापी गई है।

टाटा मोटर्स की बिक्री में कौन सा प्रमुख सेगमेंट है?

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट टाटा मोटर्स की बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Also Read: किआ करेंस का गर्दा उड़ा रही 7 Seater Maruti Car, एडवांस फीचर से लैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें